Halloween Costume ideas 2015

अलबर्ट हॉल से शुरू होकर मणिपाल हॉस्पिटल पहुंचकर संपन्न हुए साइकिल रैली

० आशा पटेल ० 

जयपुर वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर, मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर, डॉ. विक्रम गोयल, कार्डियक सर्जन व डॉ. मलय मिश्रा, इमरजेंसी स्पेशलिस्ट, मणिपाल हॉस्पिटल व टीआरजी ग्रुप ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में 200 से अधिक साइकिलिस्टों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर, मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने बताया कि वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर लोगों को हृदय से जुड़ी व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली को प्रातः 6 बजे अलबर्ट हॉल जयपुर से रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर पहुंचकर संपन्न हुई। 

डॉ. विक्रम गोयल, कार्डियक सर्जन, मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर ने बताया कि साइकिल चलाने से हमें कई फायदे होते हैं और यह हमारे हार्ट के साथ-साथ हमारे जोड़ो के दर्द, मोटापे को कम करने सहित कई तरह की बीमारियों से हमारे शरीर को दूर रखने के अलावा यह शरीर के लिए एक अच्छे व्यायाम का काम भी करती है, जिसके कारण हम कम बीमार पड़ते हैं। 

कार्यक्रम में अस्पताल प्रसाशन की ओर लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरुक करने के लिए बलून छोड़कर भी वर्ल्ड हार्ट डे सेलिब्रेट किया गया। अंत में हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget