० आशा पटेल ०
जयपुर। वर्ल्ड फार्मासिस्ट-डे के उपलक्ष में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में फार्मासिस्ट की ओर से किए गए उल्लेखनीय कार्यों को लेकर फार्मासिस्ट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुर्लभजी हॉस्पिटल जयपुर के सचिव योगेन्द्र दुर्लभजी सहित डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।
योगेन्द्र दुर्लभजी, सचिव, दुर्लभजी हॉस्पिटल ने बताया कि चिकित्सा जगत में फार्मासिस्ट भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, क्योंकि डॉक्टर के दवा लिखने के बाद फार्मासिस्ट ही होता है जो मरीजों को सही दवा और उचित समय पर लेने का परामर्श वहीं दे पाता है, जो मरीज के सही समय पर रोग का उपचार करने में महत्वपूर्ण साबित होता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हॉस्पिटल की ओर से फार्मासिस्ट्स को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
योगेन्द्र दुर्लभजी ने बताया कि समारोह की शुरूआत केक कटिंग कर की गई। इसके बाद राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए फार्मासिस्ट्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट्स और अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
फार्मासिस्ट राकेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में सभी फार्मासिस्ट्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर और मरीजों की सेवा को भगवान की सेवा मानकर नियमित काम किया है। उन्होंने फार्मासिस्ट्स की इस मेहनत और लगन को देखते हुए दुर्लभजी अस्पताल द्वारा उन्हे सम्मानित करने के लिए श्री योगेन्द्र दुर्लभजी और अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें