० आशा पटेल ०
जयपुर। शिहान दिनेश डाबी कराटे कोच जयपुर ने बताया कि राजस्थान के कराटे खिलाडियों ने हाल ही में मुम्बई में आयोजित हुई 32 वीं वास्को आन लाईन ई काता प्रतियोगिता मे जयपुर के खिलाडियों ने गर्व से सिर ऊँचा कर दिया। राजस्थान के बनी पार्क गुलाब उधान कराटे क्लब के 13 खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 6 रजत एवं 1 कास्य पदक जीत कर जयपुर शहर ही नहीं वरन राजस्थान राज्य का नाम रोशन किया है।
अब खिलाड़ीयों के पदक जयपुर पहुंचने पर विजेता खिलाडियों को राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने विजेता कराटे खिलाडियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने विजेता खिलाडियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बनीपार्क गुलाब उद्यान कराटे क्लब के कोच शिहान दिनेश डाबी भी उपस्थित थे।
पदक विजेता खिलाड़ियों
के नाम इस प्रकार हैं ।
(1) फ्रेया दुगर
(2) भानुज डाबी
(3) निहारिका बंसल
(4)अवन्तिका बसलँ
(5) लवन्या बसलँ
(6) ईकशाना जैन
(7) अकाशाँ बिसवास
(8) अनिरुद
(9) आदित्य
(10) मानव महतो
(11) कुनाल चाहर
(12) जय वधँन
(13) वानी
एक टिप्पणी भेजें