० सवाददाता द्वारा ०
श्रीमति प्रमिला भारती, राम चंद्र वर्मा 'साहिल', राम आसरे गोयल, छत्र छाजेड़, डॉ. टी एस दराल, अनिल पाराशर, श्रीमती सपना 'अहसास', श्रीमति सरिता गुप्ता और सुभाष महेंद्रु आदि की नौ पुस्तकों का विमोचन भी उत्सव में आए विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के आई पी एक्सटेंशन स्थित आईपैक्स भवन में आईपैक्स भवन वैलफेयर सोसाइटी सानिन्ध्य में निर्बाध चलती आ रही, नवांकुर और स्थापित कवियों की, "कवियों द्वारा, कवियों के लिए, कविता" मासिक काव्य गोष्ठी को शतक उत्सव मनाया।
इस शतक उत्सव में देश के वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार, कहानीकार, लेखक और कवि उपस्थित थे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे प्राध्यापक,सुप्रतिष्ठित वरिष्ठ कवि, बाल साहित्यकार, अनुवादक, चिंतक दिविक रमेश जी,कुशल उद्घोषक, शायर, साहित्यकार, अनुवादक, और व्याख्याता लक्ष्मी शंकर बाजपेई , सर्वश्रेष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान हेतु राष्ट्रपति डॉ प्रतिभा पाटिल द्वारा सम्मानित, वरिष्ठ साहित्यकार, पूर्व निदेशक दिल्ली दूरदर्शन, अनेकानेक कार्यक्रमों के निर्माता, सहज प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी डॉ. अमर नाथ अमर,उ.प्र. वाणिज्य - कर विभाग से एडीश्नल कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त आदरणीय कमलेश भट्ट कमल ।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण भवन के वरिष्ठ उप प्रद्यान दिनेश गुप्ता ने दिया। इस गोष्ठी के सूत्रधार य सुरेश बिंदल ने 'सुनो सुनाओ' के बारे में सभी को जानकारी दी और अपने आशीर्वचन कहे।
अनिल 'मीत' ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का परिचय कराया। सम्मानित होने वाले अतिथियों में श्रेष्ठ रचनाकारों अतुल प्रभाकर, ममता किरण, सुधाकर पाठक, डॉ. तारा गुप्ता, उर्वशी 'उर्वी', राम अवतार बैरवा, श्री राम आसरे गोयल, आदेश त्यागी, ज्योति गौतम, सविता चड्ढा, सुषमा भंडारी, नीतू सिंह राय, मनीष मधुकर, इम्तियाज अहमद, ओम सपरा, कुलदीप सलिल अशोक कश्यप, अंजू सोनी, डॉ. राकेश पांडे, भीम प्रकाश शर्मा, सुमन दिवेदी, यशपाल सिंह, रामबीर सिंह, प्रियंका कटारिया, राघवेंद्र ठाकुर,ओम प्रकाश प्रजापति रहे।
समिति के निर्णय अनुसार कोरोना के कारण बाहर के रचनाकारों को दिल्ली न बुला कर, उनके सम्मान पत्रों को उनके निवास स्थानों पर भेजने का निर्णय लिया गया। रचनाकारों में राजस्थान के शंभू पंवार, बंगलुरू की इंदु झुनझुनवाला, कोलकाता की चंदा प्रहलादका, चेन्नई की रोचिका शर्मा, गोरखपुर के राजेश राज, बिहार के पारस कुंज, बनारस की डॉक्टर मंजरी पांडे, उत्तर प्रदेश, मऊ के डॉक्टर मधुर नजमी हैं।
'सुनो सुनाओ' के शतक उत्सव पर महासंघ के वरिष्ठ उप प्रधान दिनेश गुप्ता, महामंत्री बलदेव गुप्ता, कोषाध्यक्ष पीके अग्रवाल, सचिव भवन योगेंद्र बंसल, मितिन गर्ग, सदस्य कार्यकारिणी सुरेश मित्तल और मदन खत्री ने उपस्थिती से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सुषमा सिंह संयोजिका 'सुनो सुनाओ' थीं।
'सुनो सुनाओ' में शुरू से अनवरत जुड़े दो वरिष्ठ रचनाकारों प्रमिला भारती और मशहूर शायर रामकुमार वर्मा साहिल को संस्था की ओर से 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' अर्पण किया गया।
सुनो सुनाओ में शुरू से जुड़े सदस्यों और रचनाकारों को भी सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. टी.एस. दराल, हरमोहेंद्र सिंह, छत्र छाजेड़, कुमार राज, डॉ. आर.के. गुप्ता, कृष्ण नरेड़ा 'दर्द कबीर', कवल नयन कालरा, अनिल पाराशर , बृज भूषण गुप्ता, उमा शर्मा, प्रशांत मिश्र, अश्वनी शर्मा, राजीव कामिल, सपना 'अहसास', अनिमेष शर्मा, कृष्णा माल्या, चंद्रकांता सिवाल, सरिता गुप्ता, इंद्रजीत सुकुमार, प्रेम सागर 'प्रेम' और अर्चना सक्सेना रहीं।
उत्सव का स्वागत भाषण वरिष्ठ उप प्रधान दिनेश गुप्ता ने किया और 'सुनो सुनाओ' का परिचय सुरेश बिंदल ने दिया। आईपेक्स भवन के कोषाध्यक्ष पी. के.अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन उत्सव का समापन हुआ।
एक टिप्पणी भेजें