डॉ. बलवीर सिंह तोमर, चेयरमैन, निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बीकानेर से शुरू हुई साइकिल रैली का सोमवार को जयपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जयपुर पहुंचे सभी 42 साइकिलिस्ट और बीएसएफ के अधिकारियों का डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर उन्हे सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पंकज सिंह, डायरेक्टर, निम्स हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा कि साइकिल रैली के जयपुर पहुंचने पर हॉस्पिटल की ओर से उनकी सेहत की जांच भी की गई, जिसमें सभी पूरी तर से फिट मिले। उन्होंने बताया कि वैसे भी रोज साइकिल चलाना इंसान की सेहत के लिए फायदेमंद होता है, इसके कारण व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से दूर रहता है और हमेशा फीट रहता है। वहीं इस अवसर पर हॉस्पिटल परिसर में बीएसएफ के जवानों के लिए विशेष काउंटर की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन डीआईजी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस काउंटर के खुलने से बीएसएफ के अधिकारियों, जवानों और उनके परिवार के लोगों को अत्यधिक फायदा होगा
कार्यक्रम में शामिल हुए पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उप महा निरीक्षक ने बताया कि लोगों को आजादी के महत्व और इसके लिए किए गए संघर्षों, बलिदानों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा मनाए जा रहे आजा दी का अमृत महोत्सव के तहत बीकानेर से दिल्ली तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली में 42 साइकिलिस्ट शामिल है। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली का आगाज बीकानेर स्थित विजय स्तंभ से 24 सिंतबंर को किया गया। साइकिल रैली 630 किलोमीटर के सफर को विभिन्न रास्तों पूरा करते हुए 9 दिनों में शुक्रवार 2 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के राजघाट पहुंचकर समाप्त होगी।
एक टिप्पणी भेजें