Halloween Costume ideas 2015

सांगानेर स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला समिति परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम

० आशा पटेल ० 

जयपुर। सांगानेर स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला समिति परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।समाजसेवी व वृक्षारोपण के कार्यक्रम संयोजक गोपाल दास सौंखिया ने बताया कि गौ सेवा से जुड़े पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर अरण्य संस्कृति से परिपूर्ण भारत बनाने में सहयोग का आव्हान किया। इस अवसर पर गौ सेवक राजू मंगोड़ीवाला ने प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट के लिये ज़्यादा से ज़्यादा पीपल व बरगद सहित ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाने को प्रेरित किया।

मंगोड़ीवाला ने कहा कि पेड़ हमें मुफ्त में जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं और जानलेवा कार्बनडाई आक्साइड को अवशोषित करते हैं। पेड़ों के महत्व को हमें समझना होगा और इसके महत्व को लेकर प्रचार-प्रसार करना होगा। पौधे लगाने की मुहिम चलानी होगी। जन्मदिवस,वैवाहिक वर्षगाँठ व पुण्य/स्मृति दिवस जैसे अवसरों पर पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा ।इस समय पर्यावरण सुरक्षित रखना आम आदमी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 

कारण जिस तरह पिछले डेढ़ वर्षों में पूरा विश्व एक अदृश्य वायरस से लड़ रहा है और भारत जैसे विकास की अंधी आंधी हरियाली को उजाड़ने में जुटी हुई है।नवपीढी को पर्यावरण के प्रदूषण के लिये आगाह करने की जरुरत है।इस अवसर पर बरगद व पीपल के 21 वृक्ष लगाये गये।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक गोपाल दास सौंखिया,रामदास सौंखिया,राजू मंगोड़ीवाला,शिवरतन चितलांग्या,श्याम सुंदर भूतड़ा,शंकर लाल सोनी,विवेक लड्डा व राजेश हुरकट ने भाग लिया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget