Halloween Costume ideas 2015

शिवनाथ सिंह की याद में मनाया गया रनर्स डे

० आशा पटेल ० 

जयपुर - भारत के एक महान रनर शिवनाथ सिंह को डेडिकेट करते हुए मनाया गया रनर्स डे। शिवनाथ सिंह बिहार के एक ऐसे मेराथनर थे जिनके नाम पर नेशनल रिकॉर्ड दर्ज है जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। शिवनाथ ने 1978 में नंगे पांव दौड़कर 2 घंटे और 20 मिनट में पूरी करी थी फुल मैराथन।

रनर्स डे के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया की देश भर से लोगों ने रनर्स डे को अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट करा। इसमें कई तरह के आयोजन करें जैसे टॉक शो, केक कटिंग, लाइव सेशंस। इसके साथ ही वर्ल्ड रन और सेलिब्रेशन रन का आयोजन करा गया जिसमें दुनिया के हर हिस्से से लोगों ने पार्टिसिपेट करा|

भारत के अलग अलग राज्य और शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, असम, केरल, आदि से लोगो ने पार्टिसिपेट करा वर्चुअल रन्स में और मनाया रनर्स डे। मुकेश मिश्रा ने बताया की रनर्स डे की सराहना भारत के अलग अलग राज्यों जैसे बिहार के मुख्या मंत्री नितीश कुमार, हिमाचल प्रदेश से जय राम ठाकुर, असम के मुख्य मंत्री डॉ हिमंता बिस्वा शर्मा, कर्नाटक से बी. एस येदियुरप्पा आदि ने करि और प्रतिवर्ष इससे और बड़े तरीके से मनाने की शुभकामनाएं दी।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget