जयपुर - फोर्टी,लायंस क्लब,रोटरी क्लब,इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन, जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन,भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल,राजस्थान हाई कोर्ट बार,जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित धरती के भगवान कार्यक्रम में 574 से ज्यादा संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक के प्रतिनिधि द्वारा मुख्य समन्वयक सुधीर जैन गोधा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कैलाश खंडेलवाल,अंकित खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरआत मंगल गीत से हुई,उसके बाद कोरोना रोगियों कि सेवा करते हुए अपने प्राण गंवाने वाले डॉक्टर्स व नर्सिंग कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
अपने स्वागत भाषण में मुख्य समन्वयक सुधीर जैन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा,विशेष अतिथि केएल गंजू, डायरेक्टर एम्स रणदीप गुलेरिया,पदमश्री डॉक्टर मोहसिन वाली,पदम श्री डॉक्टर शशांक जोशी, एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर भंडारी,डॉक्टर डीसी जैन का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल कि वाइस चेयरमैन अनिल कोठारी, ए आर एल इंफ्राटेक के एमडी प्रमोद जैन,मयूर यूनिक्वोटर के सीएमडी सुरेश पोद्दार,शकुन ग्रुप के डायरेक्टर जेडी महेश्वरी,फ्लोरेट ग्रुप के एमडी श्रनिक चोपड़ा , एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर से विनीत जैन और गुंजन सिंघल का व हजारों की संख्या में यू ट्यूब व फेसबुक के माध्यम से जुड़े हुए दर्शकों का अभिनंदन किया व कार्यक्रम मैं शिरकत कर रहे माधवास बैंड,सिंगर प्रीति भल्ला, तरनुम मलिक,हरीश मॉयल का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में मंत्री रघु शर्मा ने राजस्थान सरकार द्वारा कोविड प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोविड की तीसरी लहर के बारे में अवगत कराया।अपने उद्बोधन में पदमश्री डॉक्टर शशांक जोशी,डॉक्टर डीसी जैन,डॉक्टर सुधीर भंडारी ने सभी से अपील की कि कोविड अभी गया नही है सभी लोगो को कोविड प्रोटोकाल को फॉलो करना चहिए,मास्क को सही ढंग से लगाए,2 गज की दूरी,भीड़ भाड़ से बचने व वैक्सीनेशन लगाने पर जोर दिया।
पदमश्री डॉक्टर शशांक जोशी ने बताया की हम सभी को अप्रैल 22 तक सावधान रहना होगा। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को पुरस्कार की घोषणा सह सयोजक जेके जैन द्वारा की गई। कार्यक्रम में महावीर कैंसर हॉस्पिटल की वाइस चेयरमैन अनिला कोठारी, आईवीएफ के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल फोर्टी के महासचिव गिरधारी लाल खंडेलवाल ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का कुशल संचालन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एंकर अंकित खंडेलवाल,लायंस क्लब के प्रांतपाल सुनील गोयल, व समन्वयक प्रमोद जैन ने किया।
कार्यक्रम में रोटरी के प्रांतपाल अशोक मंगल, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल,ज्वेलर्स एसोसिएशन के रामशरण गुप्ता व अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष वीआईपी जूम रूम में उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक कैलाश खंडेलवाल ने सभी अतिथियों,सहयोगी संस्थाओं,सिंगर्स,टेक्निकल टीम को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें