जयपुर - महिला वर्ग एवं बालक बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ निपुण तथा शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए रोटरी क्लब जयपुर ने रोटरी सेल्स डिफेंस एकेडमी की स्थापना कर एक स्थाई प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए वर्तमान काल में एक सात दिवसीय निशुल्क वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई ।
कार्यशाला के समापन पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि दिनेश एमएन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने संबोधित करते हुए इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करने की पहल को सार्थक बताते हुए रोटरी। क्लब जयपुर की सराहना की। कार्यशाला में सफल 80 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि दिनेश एमएन एवं पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी आईएस कावडिया तथा राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ केएल जैन, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुधीर गुप्ता ,कार्यशाला कन्वीनर डॉ पल्लवी सिंघवी,पीपी पी के गोयल तथा प्रमोद कुमार तिवारी पूर्व पुलिस महानिदेशक ने प्रमाण पत्र प्रदान किए रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी रोटरी सेल्फ डिफेंस एकेडमी के तहत ऐसी रक्षात्मक कार्यशाला का आयोजन करना जारी रखेगा और जल्दी रोटरी भवन जयपुर के परिसर में भौतिक रूप से शुरू होगी।
एक टिप्पणी भेजें