० आशा पटेल ०
जयपुर l मैं भारत हूं संघ के राजस्थान प्रदेश के मुख्य सलाहकार पीएम भारद्वाज जो कि राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भी हैं एवं भारत सरकार की 4 सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थानों के एमडी / सीएमडी भी रह चुके हैं ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान की चुनिंदा प्रतिभाओं को राजस्थान रत्न से सम्मानित किया गया l सम्मानित होने वाली विभूतियों के नाम है डॉक्टर के एल जैन मानद सेक्रेटरी जनरल राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ,डॉ अशोक गुप्ता चांसलर आई आईएस डीम्ड टू वी यूनिवर्सिटी ,डॉक्टर डीपी शर्मा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर एवं यू एन आई एल ओ के आई टी एडवाइजर, गोविंद महेश्वरी निर्देशक एलेन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा, डॉ अजय डाटा प्रोफेसर फाउंडर एवं सीईओ डाटा इंजीनियर ग्लोबल लिमिटेड ,
प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली (मीडिया रत्न अवॉर्ड ),प्रोफेसर आर ए गुप्ता कुलपति राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा, प्रोफ़ेसर संदीप संचेती कुलपति मारवाड़ी यूनिवर्सिटी राजकोट, डॉक्टर संदीप बक्शी चांसलर जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ,प्रोफेसर जी के प्रभु वाइस चांसलर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ,डॉ अश्वनी कुमार शर्मा कुलपति सिंबोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पुणे ,डॉक्टर जी एल शर्मा निदेशक सिक्कम मणिपाल कैंपस ,लॉयन सुमेर चंद्र जैन पूर्व प्रांत पाल ,डॉक्टर शमीम शर्मा एमडी ईटरनल हॉस्पिटल जयपुर , डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा एमडी जयपुर हॉस्पिटल एवं प्रमोटर इंडस जयपुर हॉस्पिटल जयपुर,राजू मंगोड़ी वाला कोषाध्यक्ष जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन, डॉक्टर संजय बियानी डायरेक्टर बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस जयपुर l
मैं भारत हूं संघ के अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने कहा कि भारत को भारत ही बोला जाए l राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने भारत वर्ष के गरिमामय इतिहास के बारे में बोला कि हम विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया थे और इसका मुख्य कारण था कि हमारे यहां ज्ञान का भंडार था एवं हमारे लोग आध्यात्मिक एवं स्किल्ड थे l उन्होंने भी कहा कि भारत को भारत ही कहना चाहिए इंडिया कहने का कोई आदित्य नहीं l
मैं भारत हूं संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार जैन के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री शोभा सादानी , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निशा लोड़ा, विशेष अतिथि सेवानिवृत्त जस्टिस पनाचंद जैन एवं जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एचएन वर्मा भी इस मौके पर उपस्थित थे l
एक टिप्पणी भेजें