Halloween Costume ideas 2015

चावल पर लेखन कलाकार निरु छाबडा की कलाकृतियों का कला, संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला ने किया अवलोकन

० आशा पटेल ० 

जयपुर - राजस्थान के कला एवम संस्कृति मंत्री , डॉ बुलाकी दास कल्ला ने चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबडा द्वारा 24 दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान- " धरती का आवरण , ये सुंदर पर्यावरण "  के अंतर्गत बनाई हुई कलाकृतियों का अवलोकन किया।इस मौके पर दर्शक पंजिका पुस्तिका में   कला के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती निरु छाबड़ा द्वारा चावल पर ब्रश के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जो संदेश लिखे गए हैं, अद्भुत एवं प्रेरणा दायी है ।

कल्ला ने देश की एकता एवं सर्वधर्म समभाव के प्रतीक के रूप में श्रीमती छाबड़ा द्वारा चावल पर लिखे गए संदेशों को विलक्षण प्रकृति तथा ह्दय को छूने वाला बताया। उन्होंने कहा कि आज प्रकृति को बचाने की आवश्यकता है। ऐसे समय में श्रीमती निरु छाबड़ा द्वारा चावल पर इतना सुन्दर लेखन कार्य निश्चय ही पर्यावरण संरक्षण का स्पष्ट संदेश देता है। न्होंने श्रीमती छाबड़ा के लिए उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए इन संदेशों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड हेतु भिजवाने की आवश्यकता बताई। 

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार  प्रवीण चंद्र छाबडा से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई निरु छाबडा ने कल्ला जी के सामने चाँवल पर " पृथ्वी बचाओ , पेड़ बचाओ " लिखा और उन्हें भेंट किया । इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा', वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा, समाजसेवी नवीन बिल्टीवाला सहित  परिवार के प्रदीप छाबड़ा, प्रमोद छाबड़ा व अन्य परिवारजन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 “धरती का आवरण-ये सुन्दर पर्यावरण”  अभियान के अन्तर्गत चावल पर सुक्ष्म लेखन करने में सिद्धहस्त कलाकार निरू छाबड़ा अपने सूक्ष्म लेखन करते हुए 36 वर्ष होने के मौके पर कलाकार निरू छाबड़ा अपनी कला के माध्यम से “धरती का आवरण-ये सुन्दर पर्यावरण” अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगी |निरू ने इस अभियान के लिए चावलों पर “जल बचाओ, पृथ्वी बचाओ”,“पेड़ ऑक्सीजन हैं” जैसे सन्देश चावलों पर लिखे हैं और इन्हे अपनी चावलों से ही बनी कलाकृतियों में सजाया है |

निरू ये कलाकृतियाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भू.पू. प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह, मुख्मंत्री राजस्थान, श्री अशोक गहलोत को डाक द्वारा भेंट करेंगी 24 दिन के इस अभियान में श्रीमती निरू देश की नामचीन हस्तियों और मनीषियों से विडियो कांफ्रेंस के द्वारा मिलेंगी और अपनी कलाकृतियाँ दिखाएंगी | 25 जुलाई को राजस्थान के 92 वर्षीय वरिष्ट पत्रकार श्री प्रवीण चन्द्र छाबड़ा को उनके जन्मदिन पर “धरती का आवरण-ये सुन्दर पर्यावरण” कलाकृति भेंट कर इस अभियान को संपन्न करेंगी |निरू देश में एक चावल पर ब्रश से 108 अक्षर लिखने व कलाकृतियाँ बनाने वाली पहली महिला कलाकार हैं |

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget