Halloween Costume ideas 2015

पारिवारिक न्यायालय को भूमि आवंटित करने हेतु जेडीसी गौरव गोयल ने दिए निर्देश

० आशा पटेल ० 

जयपुर - पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के संरक्षक पूनम चंद भंडारी एडवोकेट, अध्यक्ष डी एस शेखावत व काजल शर्मा एडवोकेट ने जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव से मीटिंग की और दस्तावेज पेश कर उन्हें बताया कि जमाबंदी में जमीन आपकी है और पारिवारिक न्यायालय के लिए उपयुक्त है और अतिआवश्यक है 
उन्होंने उसी समय जोन उपायुक्त को पत्रावली लेकर मीटिंग होल में बुलवाया और पारिवारिक न्यायालय को जमीन आवंटन की प्रगति के बारे में पूछा और स्वयं ने फाईल पढ़कर निर्देश दिए कि अखबार में विज्ञप्ति दे दो और पोर्टल पर डाल दो तथा समस्त कार्यवाही दो सप्ताह में पूरी कर दो पारिवारिक न्यायालय को जमीन व भवन की अत्यधिक आवश्यकता है महिला व बच्चे परेशान होते हैं अत इस काम को अविलंब करें। 

भंडारी व शेखावत ने बताया कि 2 साल से प्रयास कर रहे हैं कि पारिवारिक न्यायालय को इसी परिसर में सरकार की खाली पड़ी हुई जमीन का आवंटन कर दिया जाए तो एक आधुनिक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन सकती है जिससे पक्षकारों को राहत मिलेगी वर्तमान में जगह बहुत कम होने से सैकड़ों महिलाएं बच्चे और पुरुष पारिवारिक न्यायालय में आते हैं वहां उनके बैठने की कहीं कोई जगह भी नहीं है टोयलेट नहीं है केंटीन नहीं है और अत्यधिक भीड़ होने के कारण से न्याय मिलने में दिक्कत आ रही है। श्री गोयल ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र ज़मीन का आवंटन कर दिया जाएगा।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget