Halloween Costume ideas 2015

प्रयास में ही ,पर्याय का बीज है छिपा

0 परिणीता सिन्हा 0

तितली का यूँ शिला लेकर सीढियां चढ़ना, 

प्रतीत होती कोई परिकल्पना । 

शायद यह सच नही, 

हो किसी चित्रकार की अदभुत कल्पना । 

फिर भी इसमें एक सुंदर संदेश है छिपा । 

प्रयास में ही , पर्याय का बीज है छिपा । 

तितली के लिए उड़ कर,

फासले तय करना, 

है महज मिनटों का खेल | 

लेकिन एक भार को लेकर,

बिन उड़े चढ़ना ,नही है खेल ।  

ऐसी ही दुश्वारियां ,

कभी कभी जीवन में आ जाती है । 

जब जानते हुए भी ,

असंभव को संभव करने का करते है प्रयास |

संभव है, यह दृश्य किसी को विचलित कर जाएगा । फिर उस पत्थर को चढ़ाने , 

कोई और आ जाएगा । 

जब असंभव को संभव बनाने का करते है प्रयास,

तो जुड़ जाती है मंजिल की आस ।

और आस जब दरवाजे खटखटाती है ,

तो कोई मदद स्वतः चली आती है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget