नई दिल्ली। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए हिंदी और भोजपुरी के जाने-माने लेखक, ,समाजसेवी और पत्रकार लाल बिहारी लाल को सम्मानित किया है। यह सम्मान देहली उद्योग ब्यापार संगठन की ओऱ से मुख्य अतिथि दिल्ली भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता विक्रम विधुड़ी औऱ संगठन के महामंत्री गौरव बिन्दल द्वारा एक समारोह में प्रदान किया गया।
यह सम्मान जनवरी में होना था पर करोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज समपन्न हुआ। पहले भी पत्रकारिता के लिए बदरपुर रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन के फेडेरेशन द्वारा वार्षिक समारोह में सम्मानित किया गया था। सुरताल संगम संस्था, लखनऊ के द्वारा भी पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
लाल पिछले दो दशक से साहित्य, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रहे है। इन्हें कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थायें सम्मानित कर चुकी है। श्री लाल को अभी तक 100 से ज्यादा सम्मान मिल चुके है। इनकी लेखनी पर्यावरण संरक्षण पर खूब चलती है। इनकी भोजपुरी कविता-क्रांति बिहार के दो विश्वविद्यालयों(बी.आर. अंबेडकर एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय) के पाठ्यक्रम में पढ़ायी जाती है।
वर्ष 2020-2021 में श्री लाल के लिेखे दर्जनों भोजपुरी गीत विभिन्न संगीत कंपनियों के माध्यम से यू ट्यूव पर रिलीज हुआ है। इनके 100 से ज्यादा गीत टी-सीरीज, वीनस, मोनाविक, चंदा, सोनोटेक, प्रज्ञा,सुरताल भारत सहित दर्जनो कंपनियों से आ चुके है और बहुत जल्द सुरताल भारत म्यूजिक कंपनी से कांवर एवं कजरी नंदिनी गुप्ता की आवाज में आने वाली है।
एक टिप्पणी भेजें