0 इरफ़ान राही 0
नई दिल्ली - उर्दू अकादमी दिल्ली के वाइस चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद ने हाल ही में उर्दू अकादमी दिल्ली की गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों सहित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उर्दू के शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों में आयु सीमा को बढ़ाने के सिलसिले में बात की जिस पर मनीष सिसोदिया ने इस पर गौर करने की बात कही।
वाइस चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद ने उर्दू अकादमी के द्वारा उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार के लिए चलने वाले 150 से अधिक उर्दू साक्षरता केंद्रों को जल्द शुरू करवाने के बारे में भी बात की जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि अभी पूरी दुनिया के साथ साथ हमारा मुल्क और खासतौर से दिल्ली भी कोरोना की ज़द में है हालात बेहतर हो जाएंगे तो फिर हर विधानसभा क्षेत्र में वहां की आबादी के हिसाब से अकादमी की तरफ से उर्दू साक्षरता केंद्र खोले जाएंगे ।
उर्दू अकादमी के चेयरमैन और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ये भी कहा कि उर्दू अकादमी दिल्ली की जो भी स्कीम हैं वो सभी जल्द शुरू की जाएंगी और किसी भी स्कीम के लिए बजट में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि उर्दू किसी एक धर्म की भाषा नहीं है बल्कि यह हिंदुस्तानी तहज़ीब और अदब का हिस्सा है , हमारी सरकार की नियत साफ है हम उर्दू ज़बान के प्रचार प्रसार के लिए जो कुछ भी मुमकिन होगा ज़रूर करेंगे, उन्होंने विश्वास दिलाया कि हुकूमत की तरफ से किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी ।
मुलाक़ात के बाद वाइस चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद ने कहा कि कोरोना काल से पहले उर्दू अकादमी की सरगर्मियां चरम पर थीं जिसकी पूरे मुल्क में सराहना होती रही है हालात बेहतर होते ही हमारी कोशिश रहेगी कि फिर से नये जोश ओ ख़रीद के साथ उर्दू अकादमी दिल्ली के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे जिससे कि उर्दू ज़बान के प्रचार प्रसार का माध्यम बने । इस मुलाकात में वाइस चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद के साथ उर्दू अकादमी की गवर्निग काउंसिल के मेंम्बर जावेद रहमानी, हाजी मुन्ने खां, रुखसाना खान और शबाना बानो आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें