Halloween Costume ideas 2015

कैंसर पीड़ित रोगीयों की ख़्वाहिशें पूरी होने पर चेहरे पर आई मुस्कान

० आशा पटेल ० 

जयपुर। बच्चों के हाथों में उनकी पसंद के उपहार आते ही चेहरे पर मुस्कान और आंखों में खुशी नजर आ रही थी, मौका था भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में आयोजित उपहार वितरण कार्यक्रम में बैनारा उद्योग लिमिटेड के विभू जैन बैनारा की ओर से 30 से अधिक कैंसर पीड़ित बच्चों को उनके मनचाहा उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कराहट लाई गई। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर बीमारी से पीड़ित बाल रोगियों के चेहरों पर खुशी लाना और उपहार देकर उनके हौसलों को बढ़ाना है।

इस मौके पर बच्चों को साईकिल, रिमोट कंट्रोल टॉय, क्रिकेट किट देकर उनकी इच्छाओं को पूरा किया गया। विभू जैन बैनारा जी ने कहा कि कैंसर की बीमारी में रोगी को जिस दर्द और तकलीफ से गुजरना पड़ता है, वह मैंने अपने परिवार में देखा है। इन बच्चों के माता-पिता को मैं यह कहना चाहता हूं कि बीमारी का उपचार लेने के साथ ही डॉक्टर पर भरोसा रखें, आपका बच्चा कैंसर की जंग जरूर जीतेगा।

 इस मौके पर चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के बाल कैंसर रोगियों की इच्छाओं पूरी की जाती है। उपहार से मिलने वाली खुशी ना सिर्फ बच्चों के मन से अस्पताल के डर को खत्म करती है, बल्कि उनके उपचार पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की अध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में अब तक 3500 से अधिक बालरोगियों की इच्छाए पूरी हो चुकी है।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget