जयपुर । सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भौमियां जी के चबूतरे से लेकर माल की ढाणी अंडरपास तक सीसी रोड के मुहूर्त का कार्य जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के कर कमलों से शुरू हुआ। इस अवसर पर वार्ड 94 पार्षद दीपिका सैनी और वार्ड 92 पार्षद ज्योति सैनी भी उपस्थित थीं।
क्षेत्रवासी लंबे समय से इस रोड के निर्माण के लिए लगातार ज्ञापन दे रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी। जब यह जानकारी जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज को हुई तो उन्होंने इसके लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से आग्रह किया। उनके आग्रह पर मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए अनुमानित लागत की सीसी रोड की मंजूरी दी।
पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 अमित सैनी ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व और निर्देश पर उन्होंने इस रोड की मंजूरी के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने बताया कि गत कई वर्षों से इस रोड के आवागमन को लेकर जनता त्रस्त थी, जिसे लेकर जनता से कई बार ज्ञापन भी दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां आए दिन ट्रेफिक जाम रहता है और गडृढों के कारण दुर्घटनाएं होती है और धूल का गुबार उड़ता है। अब इस सीसी रोड के बनने से जनता को राहत मिलने वाली है और उनका सपना साकार होने जा रहा है।
इस अवसर विजेंद्र सैनी पार्षद प्रतिनिधी वार्ड 92, आशीष परेवा पार्षद वार्ड 91, दामोदर मीना पार्षद वार्ड 86, हेमराज बैरवा वार्ड 98, शिवराज गुर्जर पार्षद वार्ड 96, राकेश सैनी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 97, मोती लाल शर्मा,नरेंद्र जेन, सुमित्रा कुमावत, रामकिशन सैनी, गिर्राज सैनी, छोटूलाल सैनी, गौरीशंकर सैनी, कैलाश सैनी, फूलचंद सैनी, प्रेम जी कुंजड़ा, प्रभु सैनी, मुकेश सैनी, गोवर्धन सैनी, सुरेश सैनी, अलका कंवर, शकुर भाई, निजाम भाई, मंगल सैनी, राजू यादव, रामसिंह कुमावत, राकेश कुमावत, दिनेश जोशी, हिमांशु राय कुमावत, कमल सैनी, भंवर, सैनी रामका, बद्री सैनी , हनुमान सैनी, सेठी सैनी, बबलू सैनी साहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें