Halloween Costume ideas 2015

एक पहेली बन गई है जिंदगी

 

0 परिणीता सिन्हा 0

अब हथेली पर बैठी है जिंदगी ,

अब एक पहेली बन गई है जिंदगी । 

कब और कब तक रहेगी  ये जिंदगी ।

एक बंद किताब में सिमट गई है जिंदगी । 

चंद लम्हे ही सिमटे थे 

और दूसरी पार हो गई है जिंदगी । 

कुछ गीत अधूरे थे 

और वेवक्त पूरी हो गई जिंदगी । 

कितने ख्वाब पल रहे थे 

और हकीकत में बदल गई जिंदगी । 

कभी रंगों से खेलती थी 

और आज सफेदी में सिमट गई जिंदगी | 

काँधे भी मय्यसर नहीं 

और पॉलीपैक में बँध गई जिंदगी । 

जितनी मिली हँस कर गुजार लो,

और बड़ी  अनमोल है ये जिंदगी ।      

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget