० आशा पटेल ०
जयपुर। मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हवाई जहाज की जो आपात लैंडिंग हुई थी इस कार्य को हमारे जयपुर निवासी जांबाज पायलट कप्तान केशरी सिंह द्वारा किया गया था। वह इस विमान के मुख्य विमान चालक थे , उनकी दिलेरी, सूझबूझ से ही यह संभव हो पाया था, और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया, विमान सहित किसी को कोई खरोंच तक नहीं आयी।
कप्तान केसरी सिंह ने बताया कि वास्तव में यह एयर एम्बुलेंस विमान था जो की नागपुर से हैदराबाद कोविड मरीज को गंभीर अवस्था में ले कर उड़ा था , विमान के उडान भरने के तुरंत बाद में उसका एक तरफ का पहिया आसमान से गिर गया और नागपुर हवाई अड्डे पर गिर पड़ा, सौभाग्य से वहां उपस्थित सीआईएसएफ के जवान की नजर उस गिरते हुए पहिये पर पड़ गयी। उसने तुरंत विमान नियंत्रक कण्ट्रोल टावर को सूचित किया और कण्ट्रोल टावर ने विमान चालक केशरी सिंह को सूचित किया, फिर भी यह तय नहीं था की यह पहिया वास्तव में इसी विमान का है या नहीं, हैदराबाद एयरपोर्ट से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गयी , लेकिन उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग की सुविधा नहीं होने का बताया और विमान को मुंबई ले जाने का कहा, मुंबई से संपर्क किया गया।
पायलट केशरी सिंह ने बताया कि अगर इस विमान का पहिया गिरा है तो इसकी जांच बेहद नीची उड़ान भर कर रनवे पर नीचे से एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा की जा सकती है ऐसा ही किया गया, विमान को 200 फ़ीट की ऊंचाई पर उड़ा कर नीचे से देखा गया , वास्तव में विमान का एक तरफ का पहिया गायब था , फिर विमान चालक ने बहुत ही धैर्य रखा , पहले 2 घंटे तक विमान को हवा में उड़ाते रहे उसका पेट्रोल जलने के लिए , जब सिर्फ 10 मिनट का पेट्रोल रहा , तब विमान को लैंड करने की कोशिश की गयी, इससे पहले केशरी सिंह ने मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारीयों को कहा की तरल फोम रनवे पर डाला जावे जिससे हवाई जहाज में आग लगने की सम्भावना कुछ कम हो सके ,
लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारयों ने अपनी असमर्थता जताई , फिर केशरी सिंह ने कहा की कम से कम 500 -1000 फ़ीट के रनवे पर फोम बिछाया जावे , वह इतनी जगह पर ही करने की कोशिश करेंगे , इस पर एयरपोर्ट प्रशासन तैयार हो गया, और अंततः विमान को बेली लैंडिंग, बिना पहियों के उतार लिया गया, यह बहुत ही जोखिम भरा कार्य था। विमान में आग लग सकती थी , उसके टुकड़े हो सकते थे, यह एक बहुत ही साहसिक और वीरता का काम केशरी सिंह ने किया,
उनका 30 साल का विमान चालन का अनुभव काम आया। इनकी गिनती देश के बहुत ही जाने माने पायलट में की जाती है।इन्होने मोदी ,राहुल ,सोनिया,अडवाणी ,वाजपेयी जैसे राजनेताओं को अपनी सेवाए दी है और समस्त भारत में उनका उड़ान का अनुभव है।
एक टिप्पणी भेजें