Halloween Costume ideas 2015

एब्डोमिनल कैंसर डे 19 मई को - वेबिनार के ज़रिये जुड़ेंगे देश दुनिया के लोग

० आशा पटेल ० 

जयपुर - एक महीने तक चलने वाले एब्डोमिनल कैंसर अवेयरनेस अभियान में कल दुसरे वर्चुअल बूट कैंप का आयोजन किया गया. सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर राजकुमार कुमावत ने सेशन के दौरान पार्टिसिपेंट्स को बताया की कोरोना काल में फिटनेस का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। रोज़ाना ३० मिनट का वर्कआउट आपकी इम्युनिटी को और बेहतर बनाता है , और रोगों के लड़ने में आपको सक्षम बनता है
,


एब्डोमिनल कैंसर डे , 19th मई को पूरे विश्व में मनाया जाएगा, जिसका आयोजन एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के तत्वाधान में होगा। डॉ संदीप जैन (फाउंडर एब्डोमिनल कैंसर डे ,जीआई एवं एचपीबी सर्जन ) ने एक ख़ास मुलाक़ात में बताया की इस पूरी मुहिंम को लेकर लोग काफी उत्साहित है। पूरे महीने चलने वाले इस कार्यक्रम में २ वर्चुअल बूट कैम्प्स का आयोजन हुआ. अपने अपने घर से प्रतिभागी वर्चुअली इसका हिस्सा बने। इसी कड़ी में 9 मई वर्चुअल ज़ुम्बा सेशन का आयोजन होगा जिसमे जयपुर से ज़ुम्बा ट्रेनर निकिता चौधरी घर रहकर कैसे अपने फिटनेस बनाये रखें। इसी कड़ी में होने वाले वर्चुअल मैराथन के बारें में डॉक्टर संदीप जैन ने बताया covid -19 ने हमें घर पर ही रहने को मजबूर कर दिया है , पर हम अपने घर से भी इस मैराथन का हिस्सा बन सकते है। रजिस्ट्रेशन लिंक (https://bit.ly/3ec9UuF)

इन् सभी एक्टिविटीज का एक ही मकसद है , ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ना और उन्हें एब्डोमिनल कैंसर के बारें में जागरूक करना , ताकि हमारा समाज इस जानलेवा बीमारी से मुक्त को पाए. 19 मई को होने वाले इस वेबिनार में विख्यात हिंदी भाषा के लेखक ,कवि और पदम् श्री अवार्ड से सम्म्ननित श्री अशोक चक्रधर भी शिरकत करेंगे और अपने विचार साँझा करेंगे। इस वेबिनार से जुडी सभी जानकारी एब्डोमिनल कैंसर डे की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर उपलब्ध
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget