जयपुर - वैश्विक महामारी कोरोना के बढते प्रकोप में जहां सभी देष मिलकर इस बीमारी से लडनें व उसे मात देने के लिए एक जुट होकर खडे है और एक दुसरे की सहायता के लिए तत्पर है वही इस महामारी में समय व इंसान को एक जगह पर जैसे रोक सा दिया है। इस बीमारी से जितने लोग संक्रमित होकर काल-कवलित हो रहे हंै, उतने ही गरीबी, भूखमरी से ग्रसित हो रहे हैं। गरीब, मजदूर लोगो के लिए एक समय का भोजन जुटाना और दूसरे शहरों से अपने घरों तक पहुचाना एक चुनौती सा बन गया था। ऐसी चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय रेल ने गरीबों का मसीहा बनकर उनको उनके घरों तक पहुचाया हैं।
उत्तर पष्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट षषि किरण के अनुसार कोविड-19 के प्रथम लहर में उत्तर पश्चिम रेलवे से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनोें का सचंालन हुआ, उस समय रेलवे सुरक्षा बल ने 781 श्रमिक स्पेशल ट्रेनो को एस्कोर्ट करते हुए यात्रियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुचाया तथा इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा मानवता की मिशाल बनते हुए जरूरतमंद भूखे लोगों क¨ भोजन व मास्क भी वितरित किये गये।
कोविड-19 की दूसरी लहर और भी भयावह रूप में आज फिर से चुनौती बन खड़ी हुई है। इस लहर में संक्रमितों के लिए सम्पूर्ण भारत में आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय रेल आॅक्सीजन सिलेण्डरों व टेंकरों को देश के एक कोने से दूसरे कोने में पहुचानें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। रेलवे सुरक्षा बल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र रक्षा के साथ नागरिकों के जीवन की रक्षा का उत्तरदायित्व भी बखूबी निभा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों में रेलवे सुरक्षा बल स्टाॅफ द्वारा रेलवे अस्पतालों मेें आॅक्सीजन सिलेण्डरों के ट्रांसपोर्ट करते समय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष निगरानी एवं एस्कार्टिंग की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवें में मुख्य स्टेशनों पर मेडिकल एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर कोविड हेल्प डेस्क बनाये गये है जहां पर रेल यात्रियों की हर संभव सहायता हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं मेडिकल स्टाफ 24ग7 घंटे सेवा दी जा रही है। इसके अंतर्गत ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना, कोविड जांच हेतु आरटीपीसीआर सेंटर, कोविड हाॅस्पीटल, आइसोलेषन सेंटरों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही उत्तर पष्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेषनों पर विषेष टीम बनाई गई है, जो कोविड पीड़ित लोगों की मदद कर रही है। इसके साथ ही रेलवे कर्मचारी व उनके परिजनों के कोविड से पीड़ित होने पर आईसोलेषन हेतु रेलवे सुरक्षा बल बैरकों तथा पुराने आवासों को ईयरमार्क कर दिया गया है। स्टेषनों व रेलवे अस्पताल से सख्ती के साथ सोषल डिस्टेंसिग का पालन करवाया जा रहा है। प्लेटफाॅर्म व ट्रेन एस्कोर्ट रेल सुरक्षा बल स्टाफ को ट्रीपल लेयर मास्क व पीपी किट उपलब्ध करवाई गई है
रेल यात्रियों से कोविड गाईड लाईन की सख्ती से पालना करवाने हेतु समय-समय पर मुख्य स्टेषनों पर विषेष अभियान चलाये जा रहे है। अभियान के दौरान कोविड 19 के प्रोटोकाल जैसे सोषल डिस्टेंसिंग, मास्क नही पहनने, स्टेषन एरिया में थुकने और धुम्रपान करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।रेलवे प्रशासन द्वारा समस्त रेल उपयोगकत्र्ताओं से अनुरोध है कि कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन करंे, प्रशासन को सहयोग दें, स्वयं स्वस्थ्य रहकर दूसरों को स्वस्थ्य रहने में सहयोग प्रदान करें।
एक टिप्पणी भेजें