Halloween Costume ideas 2015

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपने सभी चारों प्लांट्स में उत्पादन गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाई

० आशा पटेल ० 

गुरूग्राम, कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते मौजूदा गंभीर स्थिति और परिणामस्वरूप देश के विभिन्न शहरों में लाॅकडाउन्स को देखते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने 1 मई 2021 से अपने सभी चारों प्लांट्स’ में उत्पादन गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है।
होण्डा उत्पादन में अस्थायी रोक (1 मई से 15 मई 2021) का उपयोग अपने प्लांट की सालाना रखरखाव गतिविधियों के लिए करेगी। कोविड की स्थिति एवं बाज़ार में सुधार के आधार पर होण्डा आने वाले महीनों में अपनी उत्पादन योजनाओं की समीक्षा करेगी।

साथ ही कोरोना की चेन को प्रभावी रूप से तोड़ने के लिए होण्डा के सभी आॅफिस कर्मचारी घर से काम करेंगे ताकि कारोबार की निरंतरता को जारी रखा जा सके तथा उपभोक्ताओं एवं कारोबार साझेदारों को हर ज़रूरी सहयोग मिल सके। देश भर में हमारे सभी प्लांट्स एवं विभिन्न कार्यालयों में सिर्फ ज़रूरी स्टाफ ही काम करेगा।

समाज के प्रति ज़िम्मेदार काॅर्पोरेट होने के नाते होण्डा यथासंभव सभी हितधारकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर ज़रूरी कदम उठा रही है। होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया के मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स हरियाणा के मनेसर, राजस्थान के तापुकारा, कर्नाटक के नरसापुरा और गुजरात के विट्ठलपुर में हैं।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget