Halloween Costume ideas 2015

राजस्थान ऑप्टोमेट्रीक सोसायटी ने मनाया विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस

० आशा पटेल ० 

जयपुर - राजस्थान ऑप्टोमेट्रीक सोसाइटी ने  श्विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस  का पत्रिका गेट जवाहर सर्कल पर आयोजन किया जिसमें नेत्र जागरूकता नज़र का परीक्षण और वॉकथॉन किया गया।  जिसके द्वारा आम जन को आँखों की सुरक्षा के बारे में जाग्रत किया गया साथ ही उनकी नेत्र जांच भी की गयी और ऑप्टोमेट्री के बारे अवगत कराया गया।  इस कार्यक्रम में जयपुर के लगभग 75 ऑप्टोमेट्रिस्ट के अलावा लगभग 40़ प्रमुख ऑप्टिशियंस ने भी भाग लिया। 
राजस्थान ऑप्टोमेट्रीक सोसाइटी के अध्यक्ष ऑप्टोम ण्अभिनव महरवाल बताया कि ऑप्टोमेट्रिस्ट जो कि नेत्र जांच विशेषग्य होते है  जिनका कार्य आँखों के सही नम्बर निकालना लेंस देना विजनथेरेपी और लो विजुअल एड्स प्रदान करना होता है।  उन्होंने बताया कि विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस इसीलिए मनाया जाता है ताकि आम जन भी ऑप्टोमेट्री को जाने और अपनी आँखों की जांच हमेशा ऑप्टोमेट्रिस्ट से ही कराए। 

संस्था के सचिव ऑप्टोम राजेंद्र गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।  कार्यक्रम का आयोजन ऑप्टोम राकेश शर्मा और  सुखदेव रोहिल्ला के नेतृत्व में हुआ  उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 300 से अधिक लोगों की आँखों की जांच की गई और लगभग 500 से अधिक लोगों को आँखों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। 

इस कार्यक्रम में ऑप्टिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महा सचिव आनंद महरवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने बताया कि कैसे कोरोनाकाल में भी ऑप्टोमेट्री कम्यूनिटी ने ही आपनी जान जोखिम में डाल के जनता के नेत्र रोगों का निवारण किया।  सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट आशिमा भार्गव, रमेश जांगिड़, शांति महरवाल, विष्णु महरवाल, आशीष जैन, राजेश जांगिड़ और कई अन्यों ने राजस्थान ऑप्टोमेट्रीक सोसायटी को शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और आम लोगों को नेत्र सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। 
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget