नई दिल्ली । दिल्ली के इंडिया इंटेरनेशनल सेंटर में "माटी सम्मान " और "पूर्वांचल फेस्टिवल ऑफ़ आर्ट,फ़ूड, कल्चर एवं टूरिज्म " पर आयोजित एक भव्य समारोह में हुआ बनारस की वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल का "माटी सम्मान "।
उन्हें मुख्य अतिथि जम्मू एन्ड कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिंन्हा ने शॉल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आइडिया कॉम्युनिकेशन के बैनर तले एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय कला केंद्र के अघ्यक्ष व मूर्धन्य पत्रकार राम बहादुर राय के मार्गदर्शन में मिडिया कर्मी आसिफ़ आज़मी के अथक प्रयासों एवं माटी टीम ने किया था यह शानदार आयोजन । जैसा कि नाम से ध्वनित हो रहा है इस पूर्वांचल फेस्टिवल में स्वयं मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ,आयोजक , मुख्य अतिथि ,अध्यक्ष ,गेस्ट ऑफ़ ऑनर , सम्मानित हुई जानी- मानी हस्तियाँ, गायक कलाकार ,कवि, आगंतुक समस्त सुधिजन तक सभी पूर्वांचल निवासी थे।
जिनमे बड़ी संख्या बनारसीयों की थी। हालाँकि अनेक लोग आजमगढ़ ,बलिया ,गाजीपुर , आदि सभी इलाकों से आये थे ,और सभी ने पूर्वांचल की संस्कृति और रीति रिवाज को रेखांकित करते हुए अपने विचार रखे.
फेस्टिवल के प्रथम सत्र का उद्घाटन राज्य सभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने किया।गेस्ट ऑफ़ ऑनर थे लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आलोक राय। मुख्य वक्ता थे हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर केंद्र सरकार के सेक्रेट्री दुर्गाशंकर मिश्रा।अध्यक्षता रामबहादुर राय ने ऑन लाइन रह कर की। प्रथम सत्र में माटी प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रदान किये गए। साथ ही पूर्वांचल के कवि और कलाकारों ने पूर्वांचल के गीत- फाग ,होली आदि कार्यक्रम से समाबांधा।
फेस्टिवल के प्रथम सत्र का उद्घाटन राज्य सभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने किया।गेस्ट ऑफ़ ऑनर थे लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आलोक राय। मुख्य वक्ता थे हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर केंद्र सरकार के सेक्रेट्री दुर्गाशंकर मिश्रा।अध्यक्षता रामबहादुर राय ने ऑन लाइन रह कर की। प्रथम सत्र में माटी प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रदान किये गए। साथ ही पूर्वांचल के कवि और कलाकारों ने पूर्वांचल के गीत- फाग ,होली आदि कार्यक्रम से समाबांधा।
समारोह में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूर्वांचल के अंग्रेजों से लगाकर आधुनिक इतिहास से रूबरू करवाया। उन्होंने पूर्वांचल की देश भर में फैली जानी मानी हस्तियों में विशेष राष्ट्रिय नीति आयोग के प्रमुख अमिताभ कांत,फिल्म एक्टर -डायरेक्टर सौरभ शुक्ल ,बजाज एलियांज के एम डी तपन सिन्हा , ग्लोबल हेल्थ केयर के सीईओ सबाहत आजमी, ,हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप एडिटर प्रताप सोमवंशी , एवं वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल को सम्मानित किया। अंत में सभी आगंतुकों का खिलाड़ी प्रशांति सिंह ने आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें