Halloween Costume ideas 2015

जब तक पेड़-पौधे और वन हैं,तब तक ही धरती पर जीवन हैं

० आशा पटेल ० 

जयपुर
- मान - द वैल्यू फाउंडेशन ने पावर फिट जिम के साथ 5000 पौधे लगाने का लक्ष तय करते हुए "जवाहर सर्किल थाने" में वृक्षारोपण कर इस कार्य की शुरुआत की | मान - द वैल्यू फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ने बताया कि फाउंडेशन का लक्ष्य सिर्फ पेड़ - पौधे लगाना ही नहीं , उन पौधों की देखभाल करना तथा यह सन्देश देना है भी कि सभी अपने मातृभूमि और अपनी मिट्टी की कद्र समझें और इस चीज़ को लेकर जागरूक हो पाएँ कि उनकी मिट्टी, उनके जंगल, उनकी वनसम्पदा कितनी महत्वपूर्ण हैं।इसकी जिम्मेदारी फाउंडेशन में इंटर्न्स कर रहे बच्चों को दी गई हैं |
 

सभी स्कूल , कॉलेज , विश्वविद्यालय के बच्चों को इस मिशन के साथ जोड़ा जाएगा | पावरफिट जिम ,मान फाउंडेशन की इस मुहीम में साथ आया है ,जिम के ऑनर अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने में वे फाउंडेशन के साथ हैं , पेड़ों देखभाल की जिम्मेदारी जिम के सदस्य भी उठाएँगे।फाउंडेशन की अध्यक्षा ललिता प्रजापत ने बताया कि हमारा उद्देश्य देश-प्रदेश में पेड़-पौधे लगाकर लोगों को प्रकृति के प्रति सज़ग करना है , हम सभी इस उद्देश्य को साथ लेकर चलेंगे | थानाधिकारी राकेश कुमार ने मान फॉउंडेशन के इस कार्य की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का आश्वासन दिया |

‘विश्व वानिकी दिवस’ हर साल 21 मार्च को मनाया जाता हैं. यह सबसे पहली बार 1971 में मनाया गया था. इसकी शुरुआत भारत में तत्कालीन गृहमंत्री कुलपति कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी ने की थी. यह मनोत्सव भारत में 1950 से मनाया जाना शुरू किया गया था . इसको मनाने के पीछे उद्देश्य पेड़-पौधे व वन सम्पदा की महत्वता का सन्देश देना ही है जो आज मान फॉउंडेशन के सदस्यों ने दिया | फाउंडेशन में इंटर्न्स कर रही पूर्णिमा कॉलेज की माही सिंह , प्रिया राठौड़ ने इन पौधों व आगे भी लगाए जाने वाले सभी पेड़ - पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली |
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget