Halloween Costume ideas 2015

जयपुर में मेगा जॉब शिविर-2021 का आयोजन

० आशा पटेल ० 

जयपुर - उदयपुरिया मोड चौमू स्थित निजी विश्विद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम्) व राजस्थान सरकार- कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग, के संयुक्त तत्वाधान में विश्विद्यालय कैंपस "गुरुकुल", सीकर रोड, उदयपुरिया मोड़ चौमू -जयपुर में मेगा जॉब शिविर-2021 का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अभिषेक सुराणा, IAS- उपखंड अधिकारी चौमू, संदीप सारस्वत RPS - पुलिस उप अधीक्षक गोविंदगढ़, अरुण अग्रवाल- कार्यकारी अध्यक्ष फोर्टी, श्री जगदीश सोमानी -पूर्वे अध्यक्ष वी के आई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, महेश शर्मा - निदेशक, कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग, नवरेखा - उप निदेशक रोजगार विभाग , विवेक भारद्वाज, यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी , रजिस्ट्रार प्रो डॉ प्रदीप शर्मा, डीन प्रो डॉ अनिरुद्ध मुख़र्जी,  आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने डीप प्रज्वलित कर किया। 

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की मेगा जॉब शिविर देश के सबसे बड़े प्लेसमेंट अवसरों में से एक है, जहाँ  60 से अधिक टॉप कंपनियों 467 से अधिक रोजगार/स्व रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए तथा इसमें (फ्रेशर ग्रेजुएट, डिप्लोमा और स्टूडेंट्स)  जैसे बी.टेक, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम, बी.ए., एमटेक, एमबीए, एमसीए, एम.एससी, एमए आदि के विद्यार्थी लाभान्वित हुए।  विद्यार्थी jobmela.uem.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर अपने स्लॉट के आधार पर शामिल हुए। जिसमे रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क रखा गया है।  

यूनिवर्सिटी उप निदेशक प्रोजेक्ट संदीप अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में शामिल होइने वाली कंपनियों में मार्केटिंग माइंड, औरका सॉफ्टवेयर, श्री कल्याण पेस्टिसाइड, अजय सॉल्यूशन, गिरनार केयर, स्कूल्लॉग, फ्लेक्स सर्विसेज, जेनपैक्ट, टेलीपरफारमेंस, आर्डन टेलीकॉम, एनआईआईटी जयपुर, वेबेक्स टेक्नोलॉजी, महिंद्रा फाइनेंस, सराओगी एग्रो, क्रीति टेक्नोलॉजी, अक्ष ऑप्टिफाइबर, एनिक्स सिस्टम, अमेजिंग हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड आदि।  

यूनिवर्सिटी की और से सभी डिपार्टमेंट प्रमुखों के साथ साथ प्लेसमेट विभाग के अनीश विश्वनाथ , शंकर सिंह, राजा सरकार , सचिन पांडे अनुज सेठी आदि उपस्थित रहे।  

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget