Halloween Costume ideas 2015

वुमन एंटरप्रेन्योर्स ",वूमेन आइकन ऑफ राजस्थान सम्मान" से सम्मानित


० आशा पटेल ० 

जयपुर। इंटरनेशनल वुमंस डे के मौके पर प्रदेश की वुमन एंटरप्रेन्योर्स को आइकन ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया गया। फोर्टी वुमन विंग की 8 मेंबर्स को महिला उद्यमिता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मान से नवाजा गया। प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य भी राजस्थान में वुमन एंटरप्रेन्योरशिप को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है, ताकि महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। 

समारोह में सीएमए टर्नकी प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर नीलम मित्तल, होटल फ़लेय की डायरेक्टर शुब्रा बोहरा, द स्क्राइब की डायरेक्टर सुबुही अख्तर, दैनिक नवज्योति ग्रुप की डायरेक्टर पायल चौधरी, विनी'ज एकेडमी की विनी गोगना, फिट बॉडी एंड सोल की फाउंडर मेघा गुप्ता, जामडोली फोर्ट एंड सेलिब्रेट ऑन व्हील की फाउंडर सीए अतिका अग्रवाल और जेके सरावगी एंड कंपनी की सीए पार्टनर लक्ष्मी टाटीवाला को सम्मानित किया गया।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget