० आशा पटेल ०
जयपुर । जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, किसान नेता कामरेड अमराराम, विधायक कामरेड बलवान पूनिया, किसान नेता राजाराम मील, किसान नेता तारा सिंह सिद्धू, नवीन पिलानिया, पूर्व विधायक और किसान नेता डॉ कर्ण सिंह यादव सहित अनेक नेताओं ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने विस्तार से इन काले कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को बताया तथा जब तक यह तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जायेंगे यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस महापंचायत में अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा व श्रम संगठनों सीटू, एटक, इंटक, एचएमएस,ऐपटु, राजस्थान निर्माण पंचायत संघठन, क्रांतिकारी निर्माण मजदूर संघठन एवं महिला संघठनों में एडवा, ऐपवा, एएफआईडब्लू सहित राजस्थान नागरिक मंच, सम्रग सेवा संघ राजस्थान के साथियों ने भी भाग लेकर किसान मजदूर एकता को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
एक टिप्पणी भेजें