नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की डाउनस्ट्रीम एनर्जी कंपनी, नयारा एनर्जी ने डॉक्टर एलॉयस विराग को अपना चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है। वो 1 अप्रैल, 2021 से पदभार ग्रहण करेंगे। डॉक्टर विराग मौजूदा सीईओ, बी. आनंद के स्थान पर सर्वोच्च एक्ज़िक्यूटिव भूमिका में काम करेंगे, जो 1 अप्रैल, 2021 से कंपनी में प्रेसिडेंट का दायित्व ग्रहण करेंगे। अपने नए दायित्व में बी. आनंद भारतीय एनर्जी बाजार के साथ सामरिक गठबंधनों का विकास करेंगे, सरकार एवं नीति निर्माताओं सहित अन्य अंशधारकों के साथ संबंध मजबूत करेंगे और कंपनी के सस्टेनेबिलिटी के प्रयासों को गति देंगे।
डॉक्टर विराग ने नयारा एनर्जी से जुड़ने से पूर्व अपने पिछले कार्यकाल में ऑस्ट्रियन मल्टीनेशनल ऑयल एवं गैस कंपनी, ओएमवी में सीनियर वाईस प्रेसिडेंट- डाउनस्ट्रीम फॉर मिडिल ईस्ट एवं एशिया के पद पर काम किया था, जिसका मुख्यालय विएना में था। उन्हें रिफाईनिंग एवं पेट्रोकेमिकल्स में तीन दशकों से ज्यादा का डाउनस्ट्रीम औद्योगिक अनुभव है। उनके पास हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एक्ज़िक्यूटिव एमबीए और विएना इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी से डॉक्टोरेट की डिग्री है, जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएट इंजीनियरिंग की डिग्री (टेक्निकल केमिस्ट्री) भी प्राप्त की है। उन्होंने सेंट लुईस, वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल शोध भी की है।
डॉक्टर एलॉयस विराग की नियुक्ति के बारे में, टोनी फाउंटेन, एक्ज़िक्यूटिव चेयरमैन, नयारा एनर्जी ने कहा, ‘‘विकसित तथा विकासशील बाजारों में डाउनस्ट्रीम वैल्यू चेन में एलॉयस का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। अनेक एवं जटिल कैपिटल प्रोजेक्ट, टर्नअराउंड, डिजिटलाईज़ेशन अभियान सम्हालने में उनकी विशेषज्ञता तथा ईंधन बाजार एवं रिटेल में उनके पूर्व अनुभव के चलते वो नयारा एनर्जी की विकास योजनाओं के संचालन के लिए बिल्कुल उपयुक्त विकल्प हैं। मैं अधिग्रहण पश्चात परिवर्तन के सफर में कंपनी का मार्गदर्शन करने एवं भारत में ऊर्जा सुरक्षा मजबूत करने के हमारे उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करने के लिए आनंद को धन्यवाद देता हूँ। आनंद एक महत्वपूर्ण सामरिक दायित्व सम्हालेंगे तथा कंपनी को बदलते व्यवसायिक परिवेश में आगे बढ़ने के लिए हमारी प्रतिष्ठा मजबूत कर एवं महत्वपूर्ण अवसरों का सृजन कर, हमारे प्रदर्शन, वृद्धि व कार्य संचालन में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
डॉक्टर विराग ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे आकर्षक वृद्धि वाला बाजार है। मजबूत अंशधारकों के आधार के साथ, नयारा भारत में एक प्रमुख कंपनी है, जो देश में आर्थिक वृद्धि और संपत्ति निर्माण के लिए ऊर्जा प्रदान कर रही है। नयारा की टीम में उल्लेखनीय नेतृत्वकर्ता, उद्योग के विशेषज्ञ एवं अत्यधिक कुशल कार्यबल हैं, जो विशाल महत्वाकांक्षाओं एवं अपार सामर्थ्य के साथ इसके व्यवसाय में निरंतर वृद्धि कर रहे हैं। मुझे नयारा का हिस्सा बनने की खुशी है, जो लाखों लोगों का सपना पूरा करने के लिए ऊर्जा प्रदान करने के लिए दृढ़ निश्चित है।’’
डॉक्टर विराग और बी. आनंद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को रिपोर्ट करेंगे। आने वाले हफ्तों में नयारा एनर्जी की सीनियर लीडरशिप सुगम कार्यसंचालन पर केंद्रित होगी।
एक टिप्पणी भेजें