० नूरुद्दीन अंसारी ०
नयी दिल्ली- भारत के अग्रणी वैलनेस ब्रांड्स में से एक, हिमालया ड्रग कंपनी ने हिमालया कलर प्रोटेक्ट शैंपू एवं कंडीशनर के लॉन्च के साथ अपने हेयर केयर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। युवाओं में हेयर कलर की बढ़ती मांग के साथ कलर को ज्यादा लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ज्यादा सावधानी रखने और बालों को क्षति से बचाए रखने की जरूरत है।
डाई किए गए बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, ताकि रंग खूबसूरत व बाल स्वस्थ बने रहें। हिमालया के नए कलर प्रोटेक्ट शैंपू एवं कंडीशनर में प्राकृतिक तत्वों जैसे हरीतकी, हिबिस्कस, राईस एक्सट्रैक्ट एवं पैशनफ्लॉवर के गुण हैं, जो बालों के रंग को सुरक्षित करते हैं, बालों को मुलायम बनाते हैं और उन्हें सेहतमंद बनाकर चमक प्रदान करते हैं।
हिमालया ड्रग कंपनी की ब्रांड मैनेजर- हेयर केयर, कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीज़न, पूजा बेदी ने कहा, ‘‘कलर्ड हेयर के साथ हेयर कलर के तेजी से और असमान रूप से फींका पड़ने की समस्या होती है और बालों को इससे क्षति भी पहुंचती है। हमें खुशी है कि हम उन पहले ब्रांड्स में से एक हैं, जिन्होंने ऐसा हर्बल शैंपू प्रस्तुत किया है, जो दो महीनों तक कलर प्रोटेक्शन प्रदान करता है और साथ ही बालों का गहराई से पोषण भी करता है। हिमालया की ओर से प्रस्तुत कलर प्रोटेक्ट शैंपू एवं कंडीशनर सेहतमंद बालों का वादा पूरा करता है और उपभोक्ताओं को बालों की आम समस्याओं का समाधान प्राप्त करने में मदद करता है।’’
एक टिप्पणी भेजें