Halloween Costume ideas 2015

नरेश बाल्यान को बेस्ट एमएलए का अवॉर्ड मिला

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - excellence Indian Awards  उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान को  दिल्ली के बेस्ट एमएलए के अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया ।नरेश बाल्यान द्वारा कोरोना काल में अपने क्षेत्र मै क्षेत्रवासियों की सबसे ज्यादा सहायता की है ,

जिसमें इन्होने गरीबों के घर तक राशन और दवाइया भी भिजवाई थीं और अपने उत्तम नगर विधान सभा में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाए है ,चाहे सड़क हो ,गंदे पानी के निकास के लिए नाली का निर्माण तथा  जल बोर्ड से पीने वाली पाइप लाइन बिछवाई है। उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान  ने अपने क्षेत्र वासियों के सुख दुख में हमेशा साथ दिया है। 

अमित साहनी (सीनियर एडवोकेट) ,पी.के बजाज (सीनियर पत्रकार) ,नरेंद्र भंडारी (सीनियर पत्रकार )तीनों लोगों ने नरेश बालियान  को बेस्ट एमएलए के अवार्ड से सम्मानित किया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget