० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - excellence Indian Awards उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान को दिल्ली के बेस्ट एमएलए के अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया ।नरेश बाल्यान द्वारा कोरोना काल में अपने क्षेत्र मै क्षेत्रवासियों की सबसे ज्यादा सहायता की है ,
जिसमें इन्होने गरीबों के घर तक राशन और दवाइया भी भिजवाई थीं और अपने उत्तम नगर विधान सभा में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाए है ,चाहे सड़क हो ,गंदे पानी के निकास के लिए नाली का निर्माण तथा जल बोर्ड से पीने वाली पाइप लाइन बिछवाई है। उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान ने अपने क्षेत्र वासियों के सुख दुख में हमेशा साथ दिया है।
एक टिप्पणी भेजें