० लाल बिहारी लाल ०
कोलकाता -सचेतन नागरिक मंच ने मातृशक्ति कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रीमा पांडे की सरस्वती वंदना से हुई। काव्य पाठ में शामिल मातृशक्तियाँ थीं- रीमा पांडेय, रजनी मूंधङा मौसमी प्रसाद, शालिनी सिंह तथा ममता कुमारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुनीता सिंह ने की तथा संयोजन विजय शर्मा विद्रोही ने किया।संचालन रानी राय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचेतन नागरिक मंच के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें