० आशा पटेल ०
जयपुर। राजस्थान चैम्बर आॅफ कॅामर्स एन्ड इण्डस्ट्री एवं इंडियन बिजनेस ग्रुप मुंबई के मध्य अपने सदस्यों के लिए एक ठ2ठ वेबिनार का आयोजन किया गया इस में दोनों संस्थाओं के अनेको सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के मानद महासचिव डाॅ. के. एल. जैन ने कहा की राजस्थान व्यापार की दृष्टि से एक समृद्व राज्य है यहँा व्यापारियों ने मुख्यतः सिल्वर, जेम एण्ड ज्वैलरी, स्टील, खाद्य प्रसंस्करण कृषि व कृषि आधारित उद्योग, पर्यटन व मषीनों आदि क्षेत्रों मे अन्तर्रष्ट्रीय पहचान बनाई है । इसके अलावा उन्होंने राजस्थान चैम्बर की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस ठ2ठ व्यापारिक वेबिनार में इंडियन बिजनेस ग्रुप मुंबई की ओर से विस्तृत प्रेजेंटेषन उपस्थित सदस्यों को दिया गया दोनो संस्थाओं के सदस्यों ने आर्थिक, व्यापारिक नीति और पर्यटन के अलावा जेम एण्ड ज्वेलरी, कृषि, और सोलर पावर से जुड़े कारोबार पर विस्तृत चर्चा की। उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने व्यापार की जानकारी साझा की और परस्पर सहयोग से आगे बढ़ने का निर्णय लिया इस वेबिनार में सोलर प्रोजेक्ट्स, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आयल एंड गैस, वास्त,ु इंटीरियर डेकोरेशन, वेल्थ मैनेजमेंट, फिल्म्स एंड टेलीविजन एवं डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्रों के व्यापारियों एवं उद्यमियों ने भाग लिया।
अंत में राजस्थान चैम्बर के मानद महासचिव डाॅ. के. एल. जैन ने दोनो संस्थाओं के उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें