Halloween Costume ideas 2015

महिलाओं को अपने अधिकारों की सही जानकारी होना ज़रूरी- निवेदिता सारडा


० आशा पटेल ० 

जयपुर ।आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय एवं रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल की पहल वॉव टॉक सीरीज़ अर्थात वीमन ऑफ विज़डम के अंतर्गत ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस को ध्यान में रखते हुए इसका विषय रखा गया " हमारी आवाज़ हमारे अधिकार "।

इस चर्चा में बतौर मुख्य वक्ता निवेदिता आर शारदा, पार्टनर, वेदांता चेंम्बर्स ने सभी छात्राओं व महिलाओं से उपभोक्ता अधिकार और मानवाधिकार पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमारे हितों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता एवं मानवाधिकार आदि बनाए तो गए हैं परन्तु यह अधिकार क्या हैं एवं इनका इस्तेमाल अपने हितों के लिए किस प्रकार किया जा सकता है ?इसकी जानकारी हमें नहीं होती जो कि बेहद दुखद स्थिति है।

 निवेदिता ने ऐसे ही कई महत्वपूर्ण अधिकारों को छात्राओं से साझा किये जिससे उन्हें रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में मदद मिल सकती है। पेशे से वकील होने के नाते निवेदिता ने महिलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनों पर भी विस्तार से चर्चा की जिनकी मदद से महिलाएं अपने अधिकार सुरक्षित रख सकती हैं।

कार्यक्रम संयोजक डॉ पूनम मदान ने बताया कि वॉव टॉक सीरीज़ की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं से जुड़े मुद्दों एवं उनसे जुड़े अनछुए पहलुओं पर चर्चा करना था। यह इस कड़ी में छठा वेबिनार था जो ज़ूम पर आयोजित किया गया। रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के संरक्षक पीडीजी डॉ अशोक गुप्ता ने अपने विचारों को साझा करते हुए इस वेबिनार को नई दिशा दी। इस वेबिनार में रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के सदस्यों के अलावा क्लब की प्रेसीडेंट स्मिता पुरोहित एवं सेक्रेटरी प्रिंसी थॉमस ने भी भाग लिया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget