० आशा पटेल ०
साथ ही उन्होंने जयपुर एवं राजस्थान मे रहने वाले सभी बंगाली समाज बंधुओ से निवेदन किया कि गत एक साल से चल रही इस कोरोना काल से सभी वर्ग के लोग परेशान है अतः अब जब हमारे देश मे कोरोना वैक्सीन आ चुका है तो सभी आगे आये और राजस्थान एवं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत वैक्सीन लगवाए ।
चिरंजीब ने ये भी कहाँ कि अगर समाज के कोई भी वैक्सीन के शुल्क देने में असमर्थ है तो उसका वहन वो खुद करेंगे। साथ ही उन्होंने जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में माँ काली मंदिर की स्थापना करने की इच्छा जताया ताकि इस क्षेत्र के लोग भी माँ के दर्शन और आशीर्वाद का लाभ ले सके ,साथ ही भविष्य मे सभीबर्गो के जरुरतमंदो को मुफ्त शिक्षा एबं चिकित्सा देने का योजना है , इस धार्मिक मंगलमयी कार्य के लिए सभी से सहयोग भी मांगे।
एक टिप्पणी भेजें