जयपुर। स्वर कोकिला की अध्यक्ष निधी गोयल ने बताया कि स्वर कोकिला उन महिलाओं को मंच देता है जिनमें गायकी का हुनर है लेकिन उनको मौका नहीं मिलता। स्वर कोकिला का यह सातवां सीजन है लगभग 2500 महिलाएं स्वर कोकिला परिवार से जुड़ी हुई है। 700 महिलाओं को स्वर कोकिला मंच दे चुका है और इनमें से बहुत सारी महिलाओं ने अपना मुकाम गायकी के क्षेत्र में व अन्य क्षेत्र में स्थापित किया है।
स्वर कोकिला सीजन 7 का प्रथम ऑडिशन होटल ग्रैंड सफारी पर होगा जिसको जज करेंगी जयपुर की जानी-मानी गायिका वीना मोदानी। जयपुर पिंक सिटी के कार्यक्रम का फाइनल पिंक कलर की थीम पर होगा। लगभग 80 महिलाओं को मंच दिया जाएगा ,बहुत सारे आकर्षक उपहार भी इसमें दिए जाएंगे और जयपुर से ही 5 डांस परफॉर्मेंस भी कार्यक्रम में रहेंगी।
हाल ही समपन्न हुई कोर कमेटी की मीटिंग में अलका बत्रा, दीपा माथुर, स्नेह लता भारद्वाज, मधु गोयल ,डॉक्टर योगिता शर्मा ,मोनीला माथुर, राखी पुरोहित, राज कंवर, शांति भटनागर, सुरभि पुरोहित , दिव्या शेखावत, मीनाक्षी जोहरी व स्वेता शर्मा उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें