Halloween Costume ideas 2015

ओज़िवा ने भारत में फिटनेस को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए समांथा अक्कीनेनी को साइन किया



नूरुद्दीन अंसारी 
दक्षिण की प्रसिद्ध सिने स्टार स्वच्छ और हॉलिस्टिक लाइफस्टाइल के लाभों के बारे में मुखर रही हैं, अब लाखों लोगों को स्वस्थ, फिटर और बेहतर बनाने के लिए ओज़िवा के मिशन का एक हिस्सा होंगी 

दक्षिण भारत में ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत के प्रमुख स्वच्छ, प्लांट-बेस्ड न्यूट्रिशन ब्रांड ओज़िवा ने दक्षिण की प्रसिद्ध सिने स्टार समांथा प्रभु अक्किनेनी को जोड़ा है। समांथा और ब्रांड की विचारधारा एक-सी है और भारत में क्लीन लेबल मार्केट में ब्रांड की स्थिति को और मजबूत करेगी।
समांथा का कहना है, “क्लीन और हॉलिस्टिक लाइफस्टाइल जीना एक ऐसी चीज है जिसका मैं रोज अभ्यास करती हूं। मैंने इस बदलाव को अपने ओवरऑल हेल्थ और वेलनेस पर पॉजिटिव प्रभाव बनाने में मददगार पाया है। मैं ओज़िवा का पार्टनर बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जो मेरे जैसे लोगों के लिए क्लीन और प्लांट-बेस्ड सॉल्युशन तैयार कर रही है।”

इस नए ब्रांड कोलेबोरेशन पर ओज़िवा की सह-संस्थापक आरती गिल ने कहा, “ओज़िवा में हमारा मानना है कि बेस्ट एक मिथक है। जब फिटनेस की बात आती है, तो हमें लगातार अपने बेहतर संस्करण को हासिल करना होता है। यह सिर्फ मजबूत होने या दुबला होना नहीं है, बल्कि हॉलिस्टिक रूप से बेहतर होना है। हम उन लोगों से साझेदारी में विश्वास करते हैं जो हमारी मान्यताओं को शेयर करते हैं और फिटनेस के लिए एक हॉलिस्टिक अप्रौच रखते हैं। समांथा एक फिटनेस आइकन है और वह ऐसी शख्स हैं जो वास्तव में क्लीन, प्लांट-बेस्ड और हॉलिस्टिक लाइफस्टाइल का अभ्यास करता है। हमारे लिए यह एक रणनीतिक साझेदारी है और सिर्फ समर्थन से कहीं अधिक है। हम लाखों लोगों को स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने की इस यात्रा में उनके साथ होने को लेकर बेहद खुश हैं। ”

समांथा फिटनेस और ब्यूटी को लेकर बने दो नई कैम्पेन फिल्मों में दिखाई देंगी।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget