Halloween Costume ideas 2015

मास्क जिंदगी का अहम् हिस्सा : राजीव सक्सेना



इरफ़ान राही 

नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े  मे सोफ़िया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने टैक महिंद्रा  फाउंडेशन के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान "सुरक्षा" के नाम से चलाया जा रहा है जिसमें  उत्तर पूर्वी दिल्ली के अलग अलग इलाकों  में  मुफ्त मास्क वितरण का प्रोग्राम किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी समाज कल्याण विभाग के ज़िला  अधिकारी श्री राजीव सक्सेना  मुख्य अतिथि व् मुकेश शर्मा समन्वय संस्था के निदेशक विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ।

इस मौके पर श्री सक्सेना ने  लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि करोना महामारी के समय में  मास्क ज़िंदगी का अहम् हिस्सा बन गया है बिना मास्क के भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे व् पब्लिक स्थानों पर जाना बीमारी को न्योता देना है हमे मास्क के साथ साथ उचित दूरी बना कर रखनी चाहिए व् समय समय पर हाथ धोते रहने चाहिएं जिससे कि इस महामारी से बचा जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि  सोफिया संस्था का सुरक्षा नाम से अभियान चलाया जाना एक अच्छी पहल है इस संस्था का उद्देश्य घर घर तक मास्क पहुँचाना है व् लोगो को जागरूक करना है।

संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने कहा कि सोफिया संस्था हमेशा  ज्वलंत मसलों पर समाज के  लोगों  के बीच मे जाकर  उन्हें समय समय पर जागरूक करती रहती है सुरक्षा एक जागरूकता अभियान के तहत समाज के हर एक तबके मे जाकर  उत्तर पूर्वी जिले के अधिकारीयों  के साथ मिलकर मास्क पहनना जरूरी क्यों है इसके लिए कोशिश की जा रही है समाज मे मास्क के साथ साथ लोगो को उचित दूरी बनाकर रखने के  लिए भी समझाया जा रहा है।

इस मोके पर मुकेश शर्मा, नदीम , पारवती, सुभाषनी रतन, इमरान, सुनील, बबिता, शमरीन, शोभा, अज़हर, संगीता आदि मौजूद रहे

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget