Halloween Costume ideas 2015

ईजौहरी ने त्योहारों की चमक बढ़ाने के लिए शुरू की ज्वेल उत्सव सेल


eJOHRI - India's Biggest Omnichannel Jewellery Marketplace. | LinkedIn

नूरुद्दीन अंसारी 

नयी दिल्ली : ज्वेलरी शॉपिंग के लिए भारत के पहले, सबसे बड़े और इकलौते ओमिनी चैनल मार्केट प्लेस ईजौहरी इस वर्ष सबसे बड़े ज्वेल उत्सव दिवाली सेल के लिए पूरी तरह से तैयार है। ज्वेलरी खरीदी का यह त्योहार 25 अक्टूबर को दशहरा से शुरू हो चुका है और यह दिवाली तक जारी रहेगा। इस मेगा सेल में ग्राहकों को 140 से ज्यादा शहरों के 300 से ज्यादा स्टोर्स, 230 से ज्यादा ज्वेलर्स, और 30 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट डिजाइन में खरीदी का करने का विकल्प ईजौहरी प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। 

ईजौहारी द्वारा यह सालाना फेस्टिव सीजन में चांदी के सिक्कों पर फ्लैश सेल के माध्यम से आकर्षक ऑफर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा विभिन्न ज्वेलरी रेंज में 2000 रुपए तक की आकर्षक छूट और गोल्ड बेहतरीन दाम में खरीदी के लिए उपलब्ध है। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि ऑफर खत्म हो चुका है और उपरोक्त छूट ईजौहरी के ज्वेलर्स पार्टनर्स के कलेक्शन में मिलेगा। ग्राहकों के लिए डील को और रोचक बनाते हुए ज्यादातर बड़े ज्वेलरी रिटेलर्स ने अभूषणों में बदलाव के लिए 100 फीसदी तक की छूट दी है।

इसके बारे में बात करते हुए ईजौहरी के सह-संस्थापक और सीईओ जितंद्र सिंह ने कहा “यह वर्ष बिज़नेस के लिहाज से कई मायनों में खास रहा है। जब बात वर्ष की सबसे अपेक्षित तिमाही की आती है, तो हम अपने ग्राहकों और साझेदारों के लिए इसे बेहतर तो बनाएंगे ही। हम इस उत्सव में बस थोड़ी अतिरिक्त खुशियां जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह सेल हमारे स्टेकहोल्डर्स के लिए कुछ बेहतर लेकर आएगी।”

ईजौहरी के संस्थापक और एमडी शैलेन मेहता ने कहा कि “लगातार त्योहारों के मौसम के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा, जिससे वर्ष के इस दौरान ज्वेलरी खरीदी में बढ़ोतरी हो जाती है। इसके अलावा भारतीय उत्सव सोने की चमक के बिना फीका होता है। कीमतों और सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए इस ज्वेल उत्सव के दौरान पहले से कहीं ज्यादा छूट देखने को मिलेगी। हमें विश्वास है कि इस छोटे से सत्कार से हमें ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने में मदद मिलेगी।”

ईजौहरी ग्राहकों को देशभर के विभिन्न ज्वेलर्स के माध्यम से बेहतरीन ब्रैंड, शोकेशिंग और विविध प्रकार के कलेक्शन से खरीदारी करने का अवसर प्रदान करेगा।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget