Halloween Costume ideas 2015

प्योरसाइट सिस्टम्स ने दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में लॉन्च किए आईरोबोट के फ्लैगशिप स्टोर



नूरुद्दीन अंसारी 

नयी दिल्ली - भारत में आईरोबोट के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर  प्योरसाइट सिस्टम्स ने आज दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में आईरोबोट के फ्लैगशिप स्टोर शुरू करने की घोषणा की। बोन्जाई वेंचर्स के सहयोग से एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किए गए हैं।

आईरोबोट एक अग्रणी ग्लोबल कंज्यूमर रोबोट कंपनी है जो ऐसे रोबोट डिजाइन करती है और बनाती है जो लोगों को अपने घरों की सफाई और मॉपिंग करने में सशक्त बनाते हैं। अवार्ड-विनिंग रूम्बा रोबोट वैक्यूम क्लीनर और ब्रावा रोबोट मॉप सहित आईरोबोट के प्रोडक्ट्स का दुनियाभर के लाखों घरों में इस्तेमाल किया जा रहा है। फ्लैगशिप स्टोर ग्राहकों को प्रोडक्ट्स का लाइव डेमो लेने के लिए एक एक्सपीरियंस ज़ोन के तौर पर में काम करेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को अपने रोबोट के लिए सेल्स और आफ्टर-सेल्स सर्विसेस भी मिलेंगी।

इस घोषणा पर भारत में आईरोबोट के एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर प्योरसाइट सिस्टम्स के पुलक सतीश कुमार ने कहा, “इस फेस्टिव सीजन में हमें अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को विस्तार देने में खुशी हो रही है। प्योरसाइट और आईरोबोट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, और बैंगलोर जैसे महानगरों में अपने नए फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च करके बहुत खुश हैं। हमारा उद्देश्य हमारी सर्विसेस की क्वालिटी और कस्टमर एक्सीलेंस के उद्देश्यों से समझौता किए बिना सभी प्रमुख बाजारों में चरणबद्ध और रणनीतिक तरीके से उपस्थिति दर्ज कराना है।

उन्होंने आगे कहा, “आईरोबोट में हम बेहतर प्रोडक्ट एक्स्पीरियंस देने के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ अपने मौजूदा और भावी ग्राहकों को खुश करना जारी रखना चाहते हैं। इसके अलावा हमारा उद्देश्य उन प्रोडक्ट्स के माध्यम से बेस्ट-इन-क्लास सर्विस प्रदान करना है जो उन्हें हर दिन सुविधा और कनेक्टेड सफाई सहायता प्रदान करते हैं।”

पिछले महीने, प्योरसाइट ने आईरोबोट रूम्बा रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर और ब्रावा रोबोट लूप पर फेस्टिवल्स की रोमांचक छूट दी थी। 22,000 तक की छूट की पेशकश की गई। यह ऑफ़र भारत में आईरोबोट स्टोर्स और irobot.in, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, अमेज़न, और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं और यह 15 नवंबर 2020 तक उपलब्ध रहेगा।

आईरोबोट के बारे में

आईरोबोट की स्थापना 1990 (30 साल पहले) में की गई थी, जो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रोबोटिसिस्टों ने प्रैक्टिकल रोबोट्स को वास्तविकता बनाने की दृष्टि से किया गया था। आज आईरोबोट एक प्रमुख ग्लोबल कंज्यूमर रोबोट कंपनी है। आईरोबोट का कॉर्पोरेट मुख्यालय बेडफोर्ड, मास में है। कंपनी के कैलिफोर्निया, यूके, चीन और हांगकांग में भी दफ्तर हैं।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget