नयी दिल्ली - अपनो बुंदेलखंड संस्था के तत्वाधान में दिल्ली एन सी आर क्षेत्र के नोएडा शहर में नोएडा लोक मंच और बुंदेलखंड विकास परिषद के सहयोग से वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की स्मृति में चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान, बुंदेली सौंधी माटी की खुशबू, नोएडा में महकेगी। एमिटी विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में 18 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम, अपनो बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में, बुंदेलखंड के गीत, संगीत, नृत्य के साथ साथ नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुतियां भी होंगी और बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
राजनेताओं, विद्वानों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही, बुंदेलखंड के बलिदानियों के वंशजों की गरिमामई उपस्थिति में बलिदानियों को स्मरण किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। चार दिवसीय इस भव्य महोत्सव की शुरुआत 16 जून को नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में बुंदेलखंड के स्थापत्व और पुरातत्व की प्रदर्शनी के उद्घाटन से होगी। प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकन के लिए तीन दिन 16,17 और 18 जून को खुली रहेगी। 18 जून के एमिटी विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यक्रम के पश्चात, इस महोत्सव के अंतिम दिन 19 जून, 2022 को नोएडा के ईशान नृत्य विद्यालय में बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास पर एक परचर्चा होगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर वक्तव्य के साथ प्रश्नोत्तर भी होंगे।
इस महोत्सव में बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों से, दिल्ली एन सी आर के अलावा देश के अन्य भागों से भी हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी होगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड की आन, बान, शान और संस्कृति को समर्पित होगा।
एक टिप्पणी भेजें