गढ़वाल भवन नई दिल्ली के खचाखच भरे हुए भागीरथी सभागार में परिषद की नई कार्यकारिणी का पहली बार शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। परिषद के संस्थापक सदस्य महावीर सिंह केमवाल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सपथ दिलवाई । मुख्य चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राणा एवं चुनाव अधिकारी शिवसिंह रावत ने सभी पदाधिकारियों को फूलों का हार पहनाकर प्रमाण - पत्र भेंट किया। इस शुभअवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राणा ने परिषद के इतिहास, कार्यकलापों, कार्यक्षेत्र एवं परम्परा की जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी।
निवर्तमान अध्यक्ष भाई आजाद सिंह नेगी , महासचिव अजय सिंह बिष्ट ने भी कोरोना महामारी के दौरान किए गये रचनात्मक कार्यों की एवं वर्चुवल बैठकों की जानकारी दी। परिषद के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानदेव कोठारी, लाखीराम डबराल , सूरत सिंह रावत, धन सिंह नेगी, बिशन सिंह राणा , नित्यानंद गैरोला, परिपूर्णा नन्द गैरोला , अमर सिंह राणा , महावीर सिंह नेगी , शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य अतिथि बीर सिंह पँवार (चेयरमैन पूर्वी दिल्ली), प्रशिद्ध शिक्षाविद मयूर पब्लिक स्कूल के संस्थापक मनवर सिंह रावत , DPMI के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद बछेती ,
भाजपा प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड के हरेंद्र टोलिया , शम्भु प्रसाद ग्वाड़ी, पहाड़ी फ्रेश के मुरलीधर धौडियाल ने अपने साथी रावत के साथ सभागार में उपस्थित जनमानस को बुराँस का जूस भी पिलाया । शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने समस्त सम्मान्नीय सदस्यों को हम आश्वासन देते हैं कि हमारी पूरी टीम आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी ।
एक टिप्पणी भेजें