० इरफान राही ०
नई दिल्ली रामनवमी और रमजान के मौके पर थाना सागरपुर में एसीपी दिल्ली कैंट दिलीप सिंह के आवाहन पर एसएचओ केबी झा के संयोजन में, एटीओ एसएस यादव , इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह , तथा अमन कमेटी के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सदस्यों के साथ थाना सागरपुर में एक मीटिंग का आयोजन किया। अमन कमेटी के सदस्यों को बुला कर अपने क्षेत्र थाना सागरपुर के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में अमन ,शांति, भाईचारा कायम करने की अपील की । दिल्ली कि जहांगीरपुरी की घटना के चलते एसीपी दिलीप जी ने यह अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही अफवाह फैलने दें।
इस अवसर पर एसीपी साहब ने यह पैगाम दिया कि सभी को आपसी भाईचारा सद्भाव मेल मोहब्बत और सांप्रदायिक सद्भाव बना कर रहना चाहिए हमारा क्षेत्र एक सुकून वाला शांति प्रिय क्षेत्र है सभी लोग हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों संप्रदायों के लोग और खासकर से आर डब्ल्यू ए कमेटी के प्रेसिडेंट, मस्जिद के मौलाना और अमन कमेटी के लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र में शांति और भाईचारा को काम करने के लिए अपना प्रयास भरसक प्रयास करें ,और अफवाहों से बचकर रहें अफवाहें ना फैलाएं और नहीं फैलने दें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सीधा थाने में संपर्क करें पुलिस से संपर्क करें।
इस अवसर पर थाना सागरपुर अमन कमेटी के सदस्य एवं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मुस्लिम एडवाइजरी मेम्बर इरफान राही पत्रकार, मौलाना आजाद वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनीस सैफी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री भगवान, श्री सुरेश वोहरा, कमल पार्क नूरानी मस्जिद के इमाम मौलाना यहया, डीडीए पॉकेट नंबर 8 के आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट रियाज अहमद अंसारी, मोहर्रम वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट सलीम भाई, आदि सदस्य मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.