Halloween Costume ideas 2015

अपनी जीबीएल तकनीक के ज़रिए क्विज़बी युवाओं का कौशल बढ़ाने में है मददगार

०  योगेश भट्ट ० 

लखनऊ, साल 2021 में महामारी के दौरान ऑनलाईन गेमिंग की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है। इस बीच भारत के सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी ऑनलाईन गेमिंग तेज़ी से विकसित हो रही है। इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी राज्य के युवाओं का झुकाव लर्निंग की तरफ़ ज़्यादा नहीं है। यही कारण है राज्य के युवा सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज और करेंट अफे़यर्स) के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं।
जैसा कि अक्सर कहा जाता है ‘युवा देश का भविष्य होते हैं’’। उत्तर भारत का ऑनलाईन एजुकेशनल गेमिंग प्लेटफॉर्म क्विज़बी यूपी के युवाओं को सामान्य ज्ञान के बारे में शिक्षित करना चाहता है, उनके लिए लर्निंग को रोचक और मज़ेदार बनाना चाहता है। यह ऑनलाईन एजुकेशन गेमिंग प्लेटफॉर्म सभी वर्गों के लोगों, खासतौर पर युवाओं पर फोकस करता है। गेमिंग के द्वारा लर्निंग को बढ़ावा देने वाला यह प्लेटफॉर्म पज़ल्स, क्विज़ आदि के माध्यम से युवाओं के ज्ञान और कौशल में सुधार लाता है। यह ऐप्लीकेशन इस बात का मूल्यांकन करता है कि यूज़र का दिमाग एक टास्क को किस तरह और कितने समय में पूरा करता है। इस तरह इन गेम्स से युवाओं के सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) में सुधार होता है, साथ ही उन्हें क्विज़ के सवालों का जवाब तेज़ी से देने का अभ्यास भी होता है।

गेमिंग स्टार्ट-अप की स्थापना श्री विशाल कनोडिया, एमडी, कनोडिया ग्रुप के द्वारा की गई। क्विज़बी के सफल विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘क्विज़बी टीम ने इस ऐप्लीकेशन को लोकप्रिय बनाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने ऐसा ऐप्लीकेशन बनाया है जो बहुत छोटी सी समय अवधि में भारत का टॉप रियल मनी सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है।

 अभिनव आनंद, सीटीओ, इंटेलीजेन्स गेम प्रा. लिमिटेड ने क्विज़बी की अब तक की सफलता पर बात करते हुए कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि सभी आयुवर्गों के लोग अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ मिलकर इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा रहे हैं। क्विज़बी ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। यह खासतौर पर युवाओं और छात्रों के लिए यह बेहद फायदेमंद है, जिन्हें इस प्लेटफॉर्म पर सवालों के जवाब देकर अपनी क्षमता बढ़ाने और अपने सामान्य ज्ञान में सुधार लाने का मौका मिलता है। वर्तमान में हमारा ऐप्लीकेशन सिर्फ एंड्रोइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।’’

वर्तमान में कुछ ही रियल मनी ऑनलाईन गेमिंग ऐप्लीकेशन्स हैं, जो युवाओं की शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं। क्विज़बी ज्ञान एवं कौशल पर आधारित मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म में हल करने के लिए ऐसे सवाल होते जो फिल्मों से लेकर क्रिकेट, फिल्मों से लेकर क्रिकेट, यात्रा, भोजन तक हर विषय में युवाओं का सामान्य ज्ञान बढ़ाते हैं
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget