दिल्ली पालम के डाकपाल अजीत कुमार के जन्मदिवस पर मैत्री भाईचारा सम्मेलन
नयी दिल्ली - डाकघर पालम के पोस्ट मास्टर अजीत कुमार कुशवाहा के जन्म दिवस के उपलक्ष में डाकघर पालम के परिसर में एक मैत्री भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्म संप्रदायों जातियों बोलियों भाषाओं के लोगों को आमंत्रित किया गया । विशेषकर आज के दौर में भारत में फैलाई जा रही नफरत को जवाब देते हुए इस जन्म दिवस समारोह में एक विशेष अनूठा प्यार देखने को मिला।
इस अवसर पर अजीत कुमार कुशवाहा जी ने सभी आगंतुकों का मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। सभी मेहमानों ने अतिथियों ने डाकघर पालम के सभी स्टाफ ने अपने विशेष कलाओं के धनी व्यक्ति अपने पोस्ट मास्टर अजीत कुमार कुशवाहा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उपहार भी भेंट किए।
इस अवसर पर कवि गोष्ठी में हिंदी उर्दू भोजपुरी मैथिली भाषाओं से लोगों ने कविताएं प्रस्तुत की इसमें उर्दू और हिंदी के कवि गीतकार इरफान राही सैदपूरी ने रमज़ान और नवरात्र के एक साथ होने पर हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा और सद्भाव रमज़ान और व्रत को समर्पित रचनाएं सुनाईं । जिसे बहुत पसंद किया गया । कवि प्रेम सिंह ने अपनी अच्छी रचनाएं पेश की , अजीत कुमार और उनकी बेटी ने कविता प्रस्तुत की इस अवसर पर स्वामी सार्धनन्द ,श्रीमती प्रवीण शर्मा , श्रीमती रचना गुप्ता, ईश्वर प्रसाद, विमल कुमार, धनंजय सिंह , प्रभात रंजन मिश्रा , शैलेंद्र कुमार, रितेश , रामेश्वर महतो , राकेश सिंह ,मनोज कुमार महतो , अमृत लाल यादव , कुलदीप सिंह भदौरिया कारगिल युद्ध के योद्धा सेना मेडल विजेता, मेहताब अली , हिम्मत सिंह नेगी , अश्वनी गोदारा ,उमाशंकर सहित सैकड़ों व्यक्तियों मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें