द पाई क्लास के बच्चो ने परचम लहराया किया क्षेत्र का नाम रोशन
बिहार -छपरा शाम कोरिया बिहार बोर्ड पटना द्वारा हाई स्कूल के परीक्षा के परिणाम आने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। शाम कोरिया में संचालित द पाई क्लासेज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया अनिल कुमार पिता सचेंद्र परसाद घर चकहन 500 अंक में 428 लाए, तनु कुमार पिता मोतीलाल राय घर सिसवन 459/500 लाए
अस्वनी कुमारी पिता ललन राय घर सिसवन ने 10 वी की परीक्षा में बढ़िया अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया । इनसे बातचीत करने के दौरान अपने गुरु माता पिता को श्रेय दिए बोले कोचीन के गाइड लाइन के द्वारा पढ़ाई किए । आज हमलोग खुश है । इस इस कोचिंग के व्यवस्थापक रंजीत कुमार ने कहा हमलोग बहुत मेहनत सटीक ढग से बच्चो को पढ़ाई जानकर शिक्षक द्वारा कराया जाता है इसी का परिणाम है हमारे यहां शाम कोरिया का नाम रोशन किए है । हम लोगो का हमेशा प्रयास रहता है की बच्चे को सही सदमार्ग मिले । इस मौके पर गुलाब सर, मुकेश सर गिरिजा देवी के आलावा अन्य बच्चे मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें