Halloween Costume ideas 2015

पाखी फाउंडेशन ने किया शास्त्रीय संगीत को लेकर खूबसूरत इवेंट

० इरफ़ान राही ० 

नयी दिल्ली - पाखी फाउंडेशन की तरफ से अमलतास ऑडीटेरियम इंडियन हेबिटेट सेंटर में भारतीय शास्त्रीय संगीत का शानदार कार्यक्रम रखा गया जिसमें बड़े बड़े दिग्गज कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया जीनके नाम इस प्रकार हैं गायन उस्ताद अज़मत अली खान साहब उनकी संगत में तबले पर ज़ाकिर अख़्तर और हारमोनी पर उस्ताद करीम नियाज़ी, सितार वादन अदनान खान साहब तबले पर संगत रही फतेह सिंह नामधारी की, और तबला वादन शारीक़ मुस्तफ़ा और उनके साथ संगत में सारंगी पर अहसान अली जी रहे।
सभी कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन किया। और ऐंकरिंग मोहम्मद अबरार जी ने की जिन्होंने अपना कार्य बहुत ही निपुणता के साथ संभाला और हमारे साथ पाखी फाउंडेशन की चेयरपर्सन पाखी अरोड़ा जी साथ रही और चीफ़ गेस्ट (IOHRCCP) दिल्ली अध्यक्ष एवं होटल क्लार्क हाईटस के MD अशोक त्रेहन जी, VVIP सयीद अहमद खान सितार मेस्ट्रो जिन्होंने सभी कलाकारों को ट्रॉफ़ी और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। और VIP गेस्ट संध्या बजाज जी हमारे साथ रही। 

कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा।मीडिया पार्टनर पी न्यूज़ से डॉ. नदीम अहमद ने पूरे प्रोग्राम को कवर किया । भारत मे शास्त्री संगीत खत्म होता जा रहा है ।इसको बढ़ावा देते हुए आज पाखी फाउंडेशन ने ये पहल की जो कि सराहनीय है । पाखी फाउंडेशन जल्द ही एक बहुत बड़ा शास्त्री संगीत को लेकर इवेंट करेगा ।जिसमे देश भर से उस्ताद आएंगे और अपनी कला दिखाएंगे। प्रोग्राम में बॉलीवुड एक्टर जुनैद खान भी पहुँचे ।सभी ने इस पहल की तारीफ की ।ओर हम पाखी फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget