० संवाददाता द्वारा ०
ग्वालियर -अशोक नगर - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा आयोजित महिला गौरव सम्मान ,व कोरोना पुस्तक का विमोचन अशोक नगर कलेक्टर आर. उमा महेश्वरी ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है उनका हर दिन एक अनुभव भरा है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने संस्था का परिचय व कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत करते हुए कहा कि महिलाओं को जो अधिकार प्राप्त है ,उसमें भारतीय संविधान की बहुत बड़ी भूमिका है ,आज भी जरूरत है महिलाओं के बीच काम करने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती बाई साहब राव देशराज यादव, डॉ.नेहा गुप्ता,(SDM), हेमलता सेन (संचालक, लक्ष्य अकादमी) ,डॉ. रजनी शुक्ला, प्राचार्य,एक्सीलेंस महाविद्यालय, अशोक नगर, एडवोकेट अनीता छावई ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । सभी अतिथियों ने सावित्रीबाई बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया। प्रियंका सिंह ने अपनी लिखित पुस्तक के बारे में बताने के बाद उसका विमोचन किया गया ।इस अवसर पर 71 महिलाओं जिनमें वर्षा मौर्य, पत्रकार,जहांआरा ,अनीता सिह,भोपाल, एडवोकेट बाईसहाब यादव ,
डॉ.नेहा जैन ( एस. डी. एम), ज्योति दोहरे, निशा ए खान के साथ कलेक्टर आर. उमा महेश्वरी को शील्ड, शॉल, प्रमाण पत्र श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने प्रदान किया। कोरोना योद्धा ,31 कोरोना वॉरियर्स जिसमे सफाई कर्मी को सील्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । उपस्थित महिलाओं ने अपने परिचय तथा राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय से जुड़ी महिलाओं संघर्ष की कहानी,तथा अनुभव को शेयर किया। सम्मानित महिला हर प्रोफेशन से जुड़ी थी जिसमें पुलिस विभाग भी अछूता नहीं रहा।
एक टिप्पणी भेजें