० आरिफ जमाल ० नयी दिल्ली - बनौधिया वैश्य सभा पालम,दिल्ली द्वारा नॉर्थ एवेन्यू एम पी क्लब में होली मिलन समारोह और विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश , हरियाणा तथा अन्य प्रदेशों से बनौधिया समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा तथा आरती से किया गया इस के बाद दिल्ली तथा अन्य प्रदेशो से आये हुए समाजसेवी , पत्रकार समेत महिलाओं तथा पुरुषों का फूलों की माला तथा पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अशोक कुमार बनौधिया ने हाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बनौधिया समाज के इतिहास और उस के गोत्रों के नाम सहित लोगों को विशेष तौर से बताया और युवा वर्ग को अपने समाज के उत्थान के लिए आगे आने के लिए कहा। संस्था के अध्यक्ष सतीश बनौधिया ने कहा कि हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा का चलन नहीं हैं।उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनकी संस्था गरीब परिवार की लड़कियों के विवाह के लिए विशेष तौर पर प्रयास करती है।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव रवि कुमार वैश्य ने कहा कि समाज को दहेज़ मांगने वालों का बहिष्कार किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि बनौधिया समाज के युवा वर्ग को अपने समाज का मज़बूत करने और इसके निर्माण विकास के लिए आगे आना चाहिए और अपना योगदान देना चाहिए ।इस अवसर पर लोगों ने कहा की ऐसा भव्य कार्यक्रम साल में दो बार किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संस्था के महासचिव रवि कुमार वैश्य द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया और कार्यक्रम में गीत नृत्य का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिस में हिस्सा लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार बनौधिया -संरक्षक ,सतीश बनौधिया वैश्य -अध्यक्ष ,रतन लाल वैश्य -उपाध्यक्ष ,रवि कुमार वैश्य -महामंत्री ,मदन गोपाल वैश्य -कोषाध्यक्ष ,कृष्ण कुमार वैश्य -सहसचिव ,श्याम बनौधिया -प्रचार सचिव , श्रीमती मंजू गुप्ता - सचिव,सुनील कुमार वैश्य -सचिव , सचिन कुमार वैश्य - सचिव , राजेंद्र कुमार गुप्ता - सचिव ,दलीप कुमार वैश्य - सचिव ,अनिल कुमार वैश्य - कार्यकारिणी सदस्य ,डॉ० राकेश वैश्य - कार्यकारिणी सदस्य , हरीश कुमार वैश्य - कार्यकारिणी सदस्य , संजय कुमार वैश्य -कार्यकारिणी सदस्य तथा संज्जय कुमार बनौधिया - कार्यकारिणी सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें