Halloween Costume ideas 2015

द्वारका की सोसाइटियों में लगाए गए ऑटोमेटिक बूम बैरियर

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के विधायक  गुलाब सिंह के नेतृत्व में द्वारका वार्ड बी में एमएलए की प्रतिनिधि मोनिका मिगलानी ने दिल्ली के द्वारका स्थित कई सोसाइटियों में ऑटोमेटेड बूम बैरियर्स इंस्टॉल करवाए हैं।ये बूम बैरियर्स विभिन्न राजमार्गों एवं एक्सप्रेसवे पर इन्सटॉल किए गए फास्टैग की तरह काम करते हैं, जिससे यहां के निवासियों को एंट्री या एक्ज़िट गेट पर रूकने की ज़रूरत नहीं होगी, अगर उनके वाहन पर वैद्य टैग लगे हों। इससे क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा और बाहरी लोग सिर्फ उचित वैरिफिकेशन के बाद ही हाउसिंग कॉम्पलेक्स में प्रवेश कर सकेंगे।

इस मौके पर मिस मोनिका मिगलानी ने कहा ‘‘पिछले पांच महीनों के दौरान सोसाइटियों में कई दौरों के बाद ये बूम बैरियर लगाए गए हैं। इनकी फंडिंग विधायक के फंड से की गई है, जैसा कि मीटिंग्स के दौरान लोगों से वादा किया गया था। बूम बैरियर के सभी स्लॉट वादे के मुताबिक समय पर पहुंचे और कुछ ही सप्ताहों के अंदर इन्हें इन्स्टॉल कर दिया गया। जनवरी से कई सोसाइटियों में बूम बैरियर इन्सटॉल करने का काम शुरू कर दिया गया था।’’

जिन सोसाइटयों में बूम बैरियर लगाए हैं, उनमें शामिल हैंः मयंक अपार्टमेन्ट, पीपल अपार्टमेन्ट, अनुसंधान, आईडीसी अपार्टमेन्ट, सज़ानाबाद, डीडीए सेक्टर 22, विनायक अपार्टमेन्ट, संस्कृति अपार्टमेन्ट, संतोष अपार्टमेन्ट, प्रगजोतिशपुर अपार्टमेन्ट, शिवलोक अपार्टमेन्ट, रोहित अपार्टमेन्ट, वृंदावन अपार्टमेन्ट आदि।
उन्होंने बताया कि पिछले महीनों के दौरान कई मीटिंग्स के बाद इन सोसाइटियों में बूम बैरियर लगाने के लिए अनुमोदन दिया गया। विधायक के सहयोग एवं टीम के संयुक्त प्रयासों के चलते ही यह काम संभव हो पाया है। उन्होनंे कहा कि इस काम का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। यह लोगों एवं स्वयंसेवकों का जीत है, जिन्होंने इसे सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।

सोसाइटी में बूम बैरियर उपलब्ध कराने के अलावा मोनिका मिगलानी ने मेडिकल कैम्प भी आयोजित किए हैं। हाल ही में उन्होंने द्वारका के सेक्टर 11 स्थित एक गुरूद्वारे में पेयजल की समस्या को हल किया और एक वॉलीबॉल टूर्नामेन्ट का आयोजन भी करवाया। मोनिका मिगलानी लम्बे समय से समाज कल्याण के जुड़े विभिन्न मुद्दों पर काम कर रही हैं।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget